कृत्रिम बारिश के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-19 01:00 GMT

19th November Live News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे,जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates
2024-11-19 09:14 GMT

धुंध से बुरी तरह प्रभावित वेस्ट यूपी, 2 बाइकर्स की मौत, 3 दर्जन लोग घायल

मंगलवार को नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस वजह से कई सड़क दुर्घटना हुईं. इसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई और लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गए.

2024-11-19 06:54 GMT

वायु प्रदूषण से दिल्ली का हाल बेहाल है। ग्रेप 4 को लागू किया गया है लेकिन उसका कोई खास फायदा नहीं दिख रहा। इन सबके बीच दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश के के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। 

2024-11-19 06:08 GMT

आंध्र प्रदेश विधानसभा ने सोमवार को एक विधेयक पारित किया, जिसके तहत दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्ति को भी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का अधिकार मिल गया है. इस विधेयक के जरिए मौजूदा नियम को पलट दिया गया है.

2024-11-19 05:49 GMT
इस्लामाबाद में दो महीने के लिए सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगा दी गई है। शहबाज शरीफ सरकार ने इमरान खान की पार्टी के विरोध प्रदर्शन के चलते फैसला किया है। 
2024-11-19 05:05 GMT

शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है। सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा तो निफ्टी 23 700 के ऊपर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंटमहिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, , टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त देखी गई। वहीं बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ गए।

2024-11-19 04:34 GMT

एनसीपी शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है। इस विषय पर अब जमकर सियासत भी हो रही है। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि जब प्रदेश का पूर्व होम मिनिस्टर सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हाल होगा अंदाजा लगा सकते हैं।

2024-11-19 04:30 GMT

हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण एनसीआर क्षेत्र में धुंध की एक परत छाई हुई है। यह तस्वीर गाजियाबाद की है। बता दें कि एनसीआर के कई शहरों में एक्यूआई 500 के पार है। 



2024-11-19 03:08 GMT

एलोन मस्क के स्वामित्व वाले स्पेसएक्स के फाल्कन 9 ने मंगलवार (19 नवंबर) को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केप कैनावेरल से भारत के सबसे उन्नत कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-20 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया. इसको लेकर एनएसआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राधाकृष्णन दुरईराज ने कहा कि प्रक्षेपण के 34 मिनट बाद सैटेलाइट को "बहुत सटीक कक्षा" में स्थापित कर दिया गया है.

2024-11-19 01:39 GMT

दिल्ली में ग्रैप 4 को लागू किया गया है। लेकिन जमीनी स्तर पर असर नजर नहीं आ रहा। सीपीसीबी के मुताबिक मंगलवार की सुबह वायु की गुणवत्ता और खराब हो गई। 500 से पार हो गई। दिल्ली के पूसा, रोहिणी, पंजाबी बाग, विवेक विहार, अलीपुर, आनंद विहार, जहांगीरपुरी, नेहरू नगर में तस्वीर अधिक खराब है। 

2024-11-19 01:07 GMT

वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली में सभी शिक्षण संस्थाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी ऑनलाइन क्लास संचालित करने का ऐलान किया गया है। 

Tags:    

Similar News