एग्जिट पोल : उत्तर प्रदेश की 9 सीट पर उपचुनाव में कौन आगे कौन पीछे

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-20 01:09 GMT
Live Updates - Page 2
2024-11-20 06:13 GMT

बिटक्वाइन मुद्दे पर सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम आने के बाद बीजेपी हमलावर है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा कहते हैं, "...सुप्रिया सुले के ऐसे 4 ऑडियो हैं...आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये AI जनरेटेड है, ये मेरी आवाज नहीं है जबकि उनके अपने भाई कह रहे हैं कि ये उनकी आवाज है. तो बहुत साफ़ तौर पर हम सुन सकते हैं कि सुप्रिया सुले क्या निर्देश दे रही हैं और सिर्फ़ सुप्रिया सुले ही नहीं, आप नाना पटोले को भी देख सकते हैं कि वो किस तरह से कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को निर्देश दे रहे हैं...सिग्नल ऐप में चैट बॉक्स में जो चैट हुई है, उसमें सुप्रिया सुले और नाना पटोले के अलावा कुछ और बड़े खिलाड़ी हैं।

इस देश में लूट और भ्रष्टाचार के इस खेल में अगर कोई सबसे बड़ा खिलाड़ी है तो वो सोनिया जी और राहुल जी हैं. और जिस तरह से ये चीज़े कथित तौर पर हो रही हैं और इसमें करोड़ों रुपए लगे हैं, 235 करोड़ रुपए जो हम सुन रहे हैं...हम चाहेंगे कि राहुल जी इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपनी तरफ से स्पष्टीकरण भी दें कि क्या उन्होंने नाना पटोले को निर्देश नहीं दिए थे? जिस तरह से सुप्रिया सुले "कह रहे हैं कि मेरे साथ खेल मत खेलो, मुझे तुरंत पैसे चाहिए। और ये 235 करोड़ रुपए का लेन-देन दुबई से हो रहा है, इसके पीछे की सच्चाई क्या है?..."


2024-11-20 04:55 GMT

महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों और झारखंड की शेष 38 सीटों के लिए मतदान जारी है। इसके साथ ही उप चुनाव भी हो रहे हैं। महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6 फीसद, झारखंड में 12 फीसद और यूपी की 9 सीटों पर 9 फीसद मतदान हुआ है। 

2024-11-20 03:25 GMT

बारामती: अपने और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि "कल, ये सभी वॉयस रिकॉर्डिंग मुझे मीडिया द्वारा भेजी गईं. मैंने तुरंत साइबर क्राइम से शिकायत की कि ये सभी वॉयस नोट और संदेश झूठ और फर्जी हैं. मैंने सुधांशु त्रिवेदी को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है. सभी आरोप झूठे हैं.

2024-11-20 03:09 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे।परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बँटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है।आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे।



2024-11-20 03:07 GMT

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर महाराष्ट्रविधानसभाचुनाव2024 के लिए मताधिकार का इस्तेमाल किया। 



2024-11-20 01:52 GMT

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात वोट डालने के लिए यहां आया हूं। हर किसी को मतदान करना चाहिए..."


2024-11-20 01:51 GMT

मुंबई भाजपा अध्यक्ष और बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार आशीष शेलार ने मुंबई में बांद्रा के सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।


2024-11-20 01:30 GMT

महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान का आगाज हो चुका है। इस चरण में महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के साथ साथ झारखंड में शेष 38 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

2024-11-20 01:16 GMT

पुणे के महात्मा सोसाइटी क्लब हाउस स्थित मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा।


2024-11-20 01:15 GMT

झारखंड के गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है।  आज दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान होने जा रहा है।


Similar News