केन्या ने अडाणी के साथ रद्द की डील
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
21 November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
न्यूज़ एजेंसी AFP के अनुसार केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने गुरुवार को नैरोबी के जोमो केन्याटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेकेआईए) और एक सरकारी स्वामित्व वाली बिजली सेवा को लेकर भारत के संकटग्रस्त अडानी समूह के साथ विवादास्पद सौदे को रद्द कर दिया। अपने वार्षिक राष्ट्र के संबोधन के दौरान, रुटो ने कहा कि उन्होंने संबंधित एजेंसियों को "जेकेआईए विस्तार सार्वजनिक निजी भागीदारी लेनदेन के लिए चल रही खरीद प्रक्रिया को तुरंत रद्द करने के साथ-साथ हाल ही में संपन्न केट्राको ट्रांसमिशन लाइन" का निर्देश दिया है।
BREAKING: President Ruto cancels the JKIA and KETRACO deals with Adani Group pic.twitter.com/26Kmi3SVXW
— Citizen TV Kenya (@citizentvkenya) November 21, 2024
यह घोषणा भारतीय समूह के संस्थापक गौतम अडानी पर संयुक्त राज्य अमेरिका में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद की गई।
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इसके तहत छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, दीपक सिंघला विश्वास नगर, सरिता सिंह रोहतास नगर, बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर, राम सिंह नेताजी बदरपुर, जुबैर चौधरी सीलमपुर, वीर सिंह धींगान सीमापुरी, गौरव शर्मा घोंडा, मनोज त्यागी करावल नगर और सोमेश शौकीन मटियाला से उम्मीदवार होंगे.
बीजेपी ने केजरीवाल के घर के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन
बीजेपी ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए सीएम घर के नवीनीकरण के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए. इस दौरान आप के पूर्व नेता कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने इस्तीफे में सीएम हाऊस का 'शीशमहल' विवाद का जिक्र किया था.
झारखंड के हजारीबाग में बस हादसा, 7 लोगों की मौत
झारखंड के हजारीबाग जिले में गुरुवार को पटना जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर पुलिस थाना क्षेत्र के पास हुई, जब बस एक तीव्र मोड़ पर पलट गई.
पूर्व उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति को गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के रूप में शपथ दिलाई. हिमाचल प्रदेश कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मूर्ति, गिरीश चंद्र मुर्मू का स्थान लेंगे.
गौतम अडानी और सात अन्य के खिलाफ अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना के आरोपों के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में गुरुवार को 20% तक की भारी गिरावट आई. बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को खुलासा किया कि समूह ने सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत दी थी.
महाकुंभ को लेकर IRCTC कर रहा टेंट सिटी विकसित
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में एक टेंट सिटी विकसित करने की तैयारी कर रहा है. इसमें दो लोगों के रहने पर प्रति व्यक्ति प्रति रात्रि किराया 6,000 रुपये से शुरू होता है, जिसमें नाश्ता भी शामिल है.
अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, कई घायल
यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घटना बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि में उस समय हुई, जब वाहन जिले के टप्पल क्षेत्र से गुजर रहे थे. एक घायल यात्री ने बताया कि निजी बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से आजमगढ़ जा रही थी. टक्कर मारने वाला ट्रक कांच का सामान लेकर जा रहा था.
नागपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम ले जा रही कार पर किया हमला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागपुर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को स्ट्रांग रूम ले जा रही एक कार में तोड़फोड़ की. पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिस ईवीएम को हमले में नुकसान नहीं पहुंचा है, उसका इस्तेमाल मतदान में नहीं किया गया था और उसे स्टैंडबाय पर रखा गया था.
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगा. इस दौरान नरेंद्र मोदी सरकार पांच नए विधेयक लाने और विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित दस विधेयक पारित करने की कोशिश करेगी. वहीं, मणिपुर हिंसा और सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ आरोपों को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच फिर से टकराव की भी आशंका है.