महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
26 October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Maharashtra Assembly Elections 2024 : भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में छह मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा है और दो की टिकट काट दी गयी है। शिवसेना और एनसीपी के साथ सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की सदस्य भगवा पार्टी ने अब तक 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 121 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुनाव आयोग ने आगामी झारखंड चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर ने चुनाव आयोग को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है.
ईरान ने कबूली इजरायली हमले की बात
इजरायल ने शनिवार को ईरान पर हवाई हमला किया. इस पर ईरान का कहना है कि इजरायली हमलों ने इलम, खुज़ेस्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें काफी कम क्षति' हुई है.
महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 71 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में 48 और दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में नागपुर साउथ से गिरीश पांडव को टिकट दिया है. वहीं, मुंबई की 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
NEET-PG: आंसर सीट, पेपर के खुलासे की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 11 अगस्त को आयोजित नीट-पीजी 2024 की आंसर सीट, प्रश्नपत्रों का खुलासा करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष कुछ छात्रों का प्रतिनिधित्व कर रही अधिवक्ता तन्वी दुबे ने कहा कि सूचना ज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया और यहां तक कि परीक्षा आयोजित करने के लिए कोई मानक संचालन प्रक्रिया भी नहीं है.
केंद्रीय मंत्री के पत्र के जवाब में बोले DMK सांसद, शब्द नहीं आए समझ
डीएमके नेता और पुदुक्कोट्टई के राज्यसभा सांसद एमएम अब्दुल्ला ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के पत्र का तमिल में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पत्र का एक भी शब्द समझ में नहीं आया. रवनीत सिंह द्वारा अब्दुल्ला को लिखा गया पत्र ट्रेनों में भोजन की गुणवत्ता और सफाई से संबंधित उनके द्वारा उठाए गए सवालों के संबंध में था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज तीसरा दिन है. न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है.
समाचार एजेंसियों के अनुसार, इराक ने अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया है. यह कदम मिडिल ईस्ट इजरायल और ईरान, लेबनान और सीरिया जैसे अन्य देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है.
इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि इजरायल पर ईरान द्वारा महीनों से किए जा रहे लगातार हमलों के जवाब में ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया जा रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शनिवार को ईरान में जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. दावा किया गया कि यह 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए बैलिस्टिक-मिसाइल हमले के लिए इजरायल द्वारा जवाबी कार्रवाई की शुरुआत है.