एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं कर सकते हैं: सहयोगी
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
28 November Live News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है. उनके करीबी सहयोगी संजय शिरसाट ने गुरुवार को यह बात कही. हालांकि, विधायक और शिवसेना प्रवक्ता शिरसाट ने कहा कि शिंदे मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे.
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी विस्तार सही कदम: कार्ति चिदंबरम
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के कार्यकाल के विस्तार पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह सही कदम है. यह एक विवादास्पद मुद्दा है, जिस पर व्यापक विचार-विमर्श की जरूरत है और मौजूदा कानून में किसी भी तरह के सुधार या पुनर्गठन से पहले आम सहमति बनानी होगी. जेपीसी के सदस्य हमेशा यही मांग करते रहे हैं. मुझे लगता है कि अध्यक्ष ने आखिरकार इसे स्वीकार कर लिया है और कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है.
#WATCH | Delhi: On the extension of the tenure of JPC on the Waqf Amendment Bill, Congress MP Karti Chidambaram says, "It is the right thing to do. This is a contentious issue which needs wide consultations and consensus has to be built before any kind of reform, or… pic.twitter.com/lioKFLXSkw
— ANI (@ANI) November 28, 2024
शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 1300 अंक नीचे फिसल गया तो निफ्टी भी 24 हजार के नीचे है। इस गिरावट के पीछे फेड रिजर्व और आईटी सेक्टर में गिरावट को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
दिल्ली प्रशांत विहार धमाके केस में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पीसीआर कॉल करने वाले नितिन सोम पुत्र मदन सिंह ने बताया कि एक धमाका हुआ है, मौके पर पार्क में कुछ सफेद पाउडर है, जिसमें ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में घायल एक शख्स को पीसीआर वैन बीएसए हॉस्पिटल लेकर गए हैं, मौके पर क्राइम टीम, एसीपी/एसएचओ प्रशांत विहार स्टाफ के साथ जांच कर रहे हैं।
दिल्ली में प्रशांत विहार के पास तेज धमाका हुआ है। मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पहुंची हुई है। सफेद पाउडर जैसी चीज भी बरामद हुई है।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि महायुति पास पूर्ण बहुमत है. फिर भी 7 दिन बाद भी महाराष्ट्र को सीएम नहीं दे पा रही है. क्या कारण है?. पीएम, अमित शाह और उनके नेता सीएम क्यों नहीं तय कर पा रहे हैं?. वे (एकनाथ शिंदे) बालासाहेब ठाकरे का नाम लेते हैं और शिवसेना के नाम पर राजनीति करते हैं. लेकिन उनके फैसले दिल्ली में होते हैं. बालासाहेब ठाकरे का भविष्य कभी दिल्ली में तय नहीं हुआ, यह मुंबई में तय हुआ. हम कभी दिल्ली नहीं गए, वहां अटल जी और आडवाणी जी हुआ करते थे. हम कभी दिल्ली नहीं गए और उनके सामने भीख नहीं मांगी.
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, " They (Mahayuti) have a full majority...still even after 7 days, Mahayuti is unable to give a CM to Maharashtra...what is the reason?...why can't PM, Amit Shah and their leaders decide their CM?...he (Eknath Shinde) takes the… pic.twitter.com/mSURUtwFnq
— ANI (@ANI) November 28, 2024
संसद का शीतकालीन सत्र: आप सांसद संजय सिंह ने अडानी मुद्दे पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है.
Winter session of Parliament | AAP MP Sanjay Singh has given Suspension of Business notice in Rajya Sabha under rule 267 on the Adani issue
— ANI (@ANI) November 28, 2024
पाकिस्तान के खैबर इलाके में शिया-सुन्नी में संघर्ष और बढ़ गया है। ताजा हिंसा में 10 और की मौत हो गई है।
कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने जल्द से जल्द नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार पर फैसला लिया जाएगा।