नवजोत सिद्धू की पत्नी को कैंसर इलाज दावों को लेकर 850 करोड़ का नोटिस
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
29 November Live News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का दावा कि उनकी पत्नी ने कुछ पारंपरिक उपचारों की मदद से स्टेज 4 कैंसर को मात दी. ऐसे में छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (CCS) ने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को उनके पति के दावों के लिए 850 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. सीसीएस का कहना है कि इस तरह के बयान एलोपैथिक चिकित्सा और इलाज के बारे में निगेटिव धारणा पैदा करते हैं.
कर्नाटक भाजपा में दरार: रेणुकाचार्य गुट यतनाल को करना चाहता है निष्कासित
कर्नाटक में सांसद रेणुकाचार्य के नेतृत्व में पूर्व भाजपा विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को आलाकमान से वरिष्ठ विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को पार्टी नेतृत्व, खासकर प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र की खुलेआम आलोचना करने के लिए पार्टी से निष्कासित करने का आग्रह किया.
कड़े फैसले लेने होंगे, चुनाव नतीजों से सीखने की जरूरत: खड़गे
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में हार से आहत कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव परिणामों से सबक लेकर कड़े फैसले लेने होंगे. इसके साथ ही जवाबदेही तय करनी होगी और कमियों को दूर करना होगा.
सिद्धारमैया ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अल्पकालिक कृषि लोन सीमा में सुधार, 10,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता और मेकेदातु संतुलन जलाशय और कलसा बंधुरी परियोजनाओं के लिए तत्काल मंजूरी का अनुरोध किया.
एनजीटी ने जीएसआई और अन्य को जारी किया नोटिस
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने राष्ट्रीय भू-विरासत स्थल घोषित केरल के वर्कला चट्टान की बिगड़ती स्थिति के मामले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और अन्य से जवाब मांगा है. एनजीटी राज्य के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित इस स्थल के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे पर सुनवाई कर रही है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों समेत नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. बता दें कि जयशंकर ने बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के बारे में लोकसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बयान दिया.
बैलेट पेपर से हों चुनाव: लालू यादव
ईवीएम को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि "चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए."
"Elections should be conducted using ballot papers": RJD chief Lalu Yadav on EVMs
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/lOFmQvTZHO#Laluyadav #BallotPaper #RVM pic.twitter.com/r06qbl6o9B
भारत की दूसरी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर घटकर 5.4% रह गई, जो रिजर्व बैंक के 7% के अनुमान से काफी कम है.
India's Q2 GDP slows to 5.4%, sharply lower than Reserve Bank estimates of 7%
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/SLYMbFaMzp#India #GDP #economy pic.twitter.com/Vy12yagi9m
आम आदमी पार्टी पर दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम शीश महल पर चर्चा करना चाहते हैं...हम चर्चा करना चाहते हैं कि दिल्ली सरकार सिर्फ एक महीने के लिए 10,000 करोड़ रुपये कैसे मांग रही है। इसका मतलब है कि वे पूरी तरह से दिवालिया हो चुके हैं...हम संसद में सीएजी की रिपोर्ट चाहते हैं। हमने हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई की अपील की थी क्योंकि यह आखिरी सत्र है और अब रिपोर्ट जारी करना जरूरी है...आप दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी वोट बना रही है और उन्हें पनाह दे रही है। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए दिल्ली में अपराध का बड़ा कारण हैं।आप इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है...वे महिला सुरक्षा की बात करते हैं, लेकिन सांसद स्वाति मालीवाल को सीएम के इशारे पर पीटा गया, जिन्होंने अपराधी को पनाह दी।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू कहते हैं, "सोनिया गांधी राज्यसभा में और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लोकसभा में हैं, अब पूरा गांधी परिवार संसद में है। मुझे यकीन है कि वे अब खुश और संतुष्ट हैं। सोनिया गांधी अपने परिवार के लिए इस योजना में सफल रही हैं। कांग्रेस अब वास्तव में गांधी परिवार तक सीमित हो गई है..."