केजरीवाल ने ECI से की अपील- प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर लगाई जाए रोक
दिल्ली की सीएम आतिशी बीजेपी के चुनावी तौर तरीकों पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि उनके नेताओं के पास विजन की कमी है। उन्हें दिल्ली की तरक्की से एलर्जी है। वो लोग सिर्फ इधर उधर की बात कर मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे है, किसी और सीट से नहीं।
दिल्ली में जाट समाज को ओबीसी में शामिल करने के लिए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है।
ओडिशा में पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वें प्रवासी दिवस का उद्घाटन कर दिया है।
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार इटावा के सैफई में होगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब आरोपों- प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत ने कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता इस बात को जानती है कि बीजेपी और कांग्रेस एक नहीं हो सकते। बता दें कि इस समय आप के नेता बीजेपी और कांग्रेस को एक दूसरे की बी टीम बता रहे हैं।
तिरुपति मंदिर भगदड़ का जायजा लेने के सिए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू मौके पर जाएंगे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि यहे बेहद दुखद घटना है। जो लोग भी जिम्मेदार होंगे कार्रवाई की जाएगी।
तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी सामान्य अस्पताल से दृश्य, जहां घटना में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।कल रात तिरुपति में हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए थे।
टीटीडी चेयरमैन बी आर नायडू का कहना है कि मंदिर में भगदड़ के पीछे कहीं ना कहीं प्रशासन की चूक है। हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे साथ ही में व्यवस्था की जाएगी कि इस तरह की अव्यवस्था जैसी स्थिति ना बने।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज आज से औडिशा में होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।