इंतजार ख़त्म धूम जमाने आया एप्पल का आईफोन 16, कीमत 67 हजार रूपये से शुरू
निजता रहेगी कायम
Apple iphone 16 launch event : Apple इंटेलिजेंस आपके डिवाइस पर रिमोट तरीके से काम करता है, सुरक्षा में सुधार करता है और गोपनीयता संबंधी चिंताओं को दूर करता है.
AI और सिलिकॉन के मिश्रण से तैयार किया गया है विशेष सर्वर
Apple iphone 16 launch event : Apple इंटेलिजेंस Apple सिलिकॉन के साथ विशेष रूप से इसके लिए बनाए गए सर्वर पर चलता है. सभी Apple सर्वर अक्षय ऊर्जा ( renewable energy ) पर चलते हैं.
iphone 15 से कम बैटरी खाता है iphone 16
Apple i16 launch event: नए iPhone 16 में 6-कोर A18 प्रोसेसर है, जो iPhone 15 से 30% तेज़ है और 30% कम बिजली की खपत करता है.
पांच रंग में आएगा iphone16
iphone 16 launch : नया iPhone 16 पांच रंगों में उपलब्ध है; अल्ट्रामरीन, टील, गुलाबी, काला और नीला।
एप्पल का अब तक का सबसे तेज आई फ़ोन - 16
Apple ने आज अपने नए iPhone 16 मॉडल के साथ-साथ नई Watch सीरीज़ और AirPods को लॉन्च करने की घोषणा की है. नए Apple iPhone 16 के बारे में कंपनी का दावा है कि ये बहुत तेज और दमदार फ़ोन होने के साथ साथ टिकाऊ भी है.
ए 18 बायोनिक चिप्स से संचालित होगा AI फीचर
एप्पल के नए AI फीचर जिसे ‘Apple Intelligence’ कहा जाता है, Arm V9 आर्किटेक्चर पर आधारित नए A18 बायोनिक चिप्स का उपयोग करके संचालित किया जाएगा.
आ गया मेड इन इंडिया आई फोन 16
Apple iPhone 16 launch Event India: ऐपल फैंस का इंतजार आज खत्म हो रहा है, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद iPhone 16 की आज ग्लोबल लॉन्चिंग हो रही है. भारत समेत दुनियाभर में एक साथ आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि भारत के लिए इस बार का आईफोन 16 लॉन्च इवेंट काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस इवेंट में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन की धूम रहेगी. साथ ही पहली बार ऐपल की तरफ से एआई फीचर्स को रोलआउट किया जाने वाला है.
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें यूपी सरकार से 69 हजार सहायक शिक्षकों की नई लिस्ट तैयार करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने जून 2020 और जनवरी 2022 में जारी उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की चयन सूचियों को रद्द करने के हाईकोर्ट के आदेश पर भी रोक लगा दी. इसमें 6,800 उम्मीदवार शामिल थे. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है और कहा कि इसी के साथ अंतिम सुनवाई भी की जाएगी.
महावीर फोगाट को विनेश का फैसला नहीं आया पसंद, बोले- उसको एक और ओलंपिक खेलना चाहिए
पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया. वहीं, ताऊ महावीर सिंह फोगाट को उनका यह फैसला पसंद नहीं आया. उनका कहना है कि मैं विनेश की राजनीति में आने के खिलाफ हूं. मैं चाहता हूं कि उसको एक और ओलंपिक खेलना चाहिए.
हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बता दें कि गठबंधन के तहत आप हरियाणा में 10 सीटें मांग रही थी.
Aam Aadmi Party (AAP) releases first list of 20 candidates for Haryana Assembly Elections pic.twitter.com/CBkbRtjW2z
— ANI (@ANI) September 9, 2024