सोना कॉमस्टार संपत्ति विवाद: संजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी बेटे की वसीयत को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

रानी कपूर के वकीलों ने बुधवार (10 सितम्बर) को अदालत में दलील दी कि 80 वर्षीय रानी को अब तक बेटे की वसीयत से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं.;

Update: 2025-09-10 13:13 GMT

करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान राज कपूर के बाद सोना कॉमस्टार के संस्थापक संजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी दिल्ली हाईकोर्ट में बेटे की वसीयत को चुनौती दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें वसीयत से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले और 500 करोड़ रुपये के शेयर बिना जानकारी दिए सिंगापुर की कंपनी को बेच दिए गए.

इससे पहले करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान राज कपूर ने भी कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें पिता की वसीयत से बाहर कर दिया गया है और संजय की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने वसीयत में हेरफेर की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से कहा है कि संजय कपूर की मृत्यु (12 जून) तक की पूरी संपत्ति का ब्योरा कोर्ट में पेश करें.

रानी कपूर के वकीलों ने बुधवार (10 सितम्बर) को अदालत में दलील दी कि 80 वर्षीय रानी को अब तक बेटे की वसीयत से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. उनका आरोप है कि 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर उनका हक बनता है, लेकिन बार-बार पूछने के बावजूद कोई जानकारी साझा नहीं की गई. वकील ने यह भी बताया कि 500 करोड़ रुपये के शेयर सिंगापुर की एक कंपनी को बेचे गए, लेकिन इससे जुड़े कोई रिकॉर्ड रानी कपूर के साथ साझा नहीं किए गए. दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को निर्देश दिया है कि 12 जून (सुंजय कपूर की मृत्यु की तारीख) तक की संपत्ति का पूरा ब्योरा कोर्ट में पेश करें।

यह सुनवाई करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान राज कपूर की उस याचिका से जुड़ी थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पिता की वसीयत से गैरकानूनी तरीके से बाहर कर दिया गया है. उनका कहना है कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर (पूर्व नाम प्रिया सचदेव) ने वसीयत में हेरफेर कर सारी संपत्ति अपने नाम कराने की कोशिश की है.

इस मुकदमे में प्रिया कपूर, उनका नाबालिग बेटा, रानी कपूर और कथित वसीयत की कार्यकारी श्रधा सूरी मरवाह को प्रतिवादी बनाया गया है. 

Tags:    

Similar News