राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, दो पायलटों की मौत
राजस्थान के चूरू में IAF का जगुआर ट्रेनर जेट क्रैश हो गया, हादसे में दोनों पायलट शहीद हुए। यह साल का पांचवां फाइटर विमान हादसा है।;
राजस्थान के चूरू ज़िले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में बुधवार सुबह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों के अनुसार, आसमान में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और इसके तुरंत बाद खेतों से आग और धुएं के गुबार उठते देखे गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। हादसे की पुष्टि होते ही चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराना और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हुए। रतनगढ़ क्षेत्र में इस खबर से हड़कंप मच गया।यह इस साल का पांचवां फाइटर प्लेन क्रैश है, जिससे वायुसेना की सुरक्षा तैयारियों और तकनीकी प्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
2 अप्रैल: जामनगर में जगुआर क्रैश
इससे पहले 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर के पास एक जगुआर ट्विन सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था। यह विमान अपनी नियमित रूटीन उड़ान पर था जब रात करीब 9:30 बजे यह हादसा हुआ। विमान में दो पायलट सवार थे। एक पायलट की जान बच गई, जबकि दूसरे पायलट की मृत्यु हो गई थी।
7 मार्च: अंबाला में भी जगुआर दुर्घटनाग्रस्त
इसके पहले 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने वाला एक जगुआर फाइटर कुछ ही देर में पंचकूला के पास तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित तरीके से इजेक्ट करने में सफल रहा।
पिछले साल दिसंबर में संसद में पेश की गई एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि वर्ष 2017 से 2022 के बीच भारतीय वायुसेना को लगातार विमान हादसों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, इस पांच वर्षीय अवधि में कुल 34 सैन्य विमान दुर्घटनाओं में कई अहम क्षतियां हुईं, जिनमें 20 फाइटर जेट्स, 7 हेलिकॉप्टर, 6 ट्रेनर एयरक्राफ्ट, 1 ट्रांसपोर्टर विमान शामिल है।