अमित शाह ने लालू प्रसाद के वक्फ बिल बयान को किया याद, कहा- पीएम मोदी उनकी इच्छाओं को कर रहे पूरा

Amit Shah attack on opposition: गृह मंत्री ने विपक्ष को आरोपित करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही काम कर रहे हैं, जो लालू यादव चाहते थे.;

Update: 2025-04-02 16:54 GMT
अमित शाह ने लालू प्रसाद के वक्फ बिल बयान को किया याद, कहा- पीएम मोदी उनकी इच्छाओं को कर रहे पूरा
  • whatsapp icon

Waqf Amendment Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 पर बहस करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव की इच्छाओं को पूरा किया है, जो विपक्ष कभी पूरा नहीं कर पाया.

अमित शाह ने कहा कि यदि 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए-2 सरकार द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम पारित नहीं किया गया होता तो अब नए संशोधन की आवश्यकता नहीं होती. उनका कहना था कि जब 2013 में इस कानून में बदलाव किए गए थे, तब लालू प्रसाद ने सख्त कानून की मांग की थी और कहा था कि वक्फ संपत्तियों की चोरी करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. शाह ने लोकसभा में लालू यादव के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल का स्वागत करते हुए कहा था कि हम वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करते हैं. सरकार को चाहिए कि भविष्य में एक सख्त कानून लाए, जो वक्फ संपत्तियों की रक्षा करे.

इसके बाद गृह मंत्री ने विपक्ष को आरोपित करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही काम कर रहे हैं, जो लालू यादव चाहते थे. लेकिन विपक्ष ने कभी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. लालू यादव की इच्छाओं को विपक्ष ने कभी पूरा नहीं किया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब उन्हें पूरा कर रहे हैं. अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ बिल को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ बोर्ड में कोई गैर-मुस्लिम व्यक्ति शामिल नहीं होगा और न ही भविष्य में ऐसा कोई प्रावधान लाने का इरादा है.

उन्होंने कहा कि कई लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि इस कानून का उद्देश्य मुस्लिमों की धार्मिक प्रथाओं और उनके दान की गई संपत्तियों में हस्तक्षेप करना है, जो पूरी तरह से गलत है. यह केवल अल्पसंख्यकों को डराने के लिए किया जा रहा है. अमित शाह ने विपक्ष को चेतावनी दी कि वे बिना तथ्यों के ऐसी अफवाहों को फैलाकर लोगों में भ्रम न फैलाएं और कहा कि सरकार का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की रक्षा करना और उन्हें सही तरीके से प्रबंधित करना है.

Tags:    

Similar News