'ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब', BSF समारोह में बोले अमित शाह

Operation Sindoor: गृहमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इसी हमले का जवाब था.;

Update: 2025-05-23 12:08 GMT

Modi Government: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीएसएफ इन्वेस्टिटचर समारोह के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की सख्त कार्रवाई की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वालों का बदला लिया.

गृहमंत्री ने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति, खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और भारतीय सेना की घातक क्षमता के संगम का परिणाम है. ऑपरेशन सिंदूर तभी बनता है जब तीनों राजनीतिक इच्छाशक्ति, सटीक खुफिया जानकारी और सैन्य ताकत एक साथ आएं.

पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई

अमित शाह ने कहा कि वर्षों तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के चलते भारत को कई हमलों का सामना करना पड़ा, लेकिन पहले की सरकारें इसका ठोस जवाब नहीं दे पाईं. 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और भाजपा सरकार बनी तो उरी में हमारे सैनिकों पर बड़ा हमला हुआ. आतंकियों ने उन्हें जिंदा जलाया. लेकिन हमने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों पर करारा जवाब दिया.

गृहमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब आतंकियों पर हमला किया गया तो पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला मान लिया, जिससे यह साफ हो गया कि वह आतंकवाद का समर्थन करता है. हमने आतंकवादियों पर हमला किया था. लेकिन पाकिस्तान ने इसे खुद पर हमला मानते हुए जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तानी सेना ने हमारे सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने उनके एयरबेस पर जवाबी हमला कर अपनी ताकत दिखाई. अमित शाह ने यह भी दावा किया कि आज़ादी के बाद पहली बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर तक प्रवेश कर ऑपरेशन को अंजाम दिया.

पहलगाम हमले का बदला

गृहमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इसी हमले का जवाब था. शाह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर हत्या की. ऑपरेशन सिंदूर इसका जवाब था और आज पूरी दुनिया भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ कर रही है.

Tags:    

Similar News