अयोध्या में 25 लाख दीयों से मन दीपोत्सव, प्रधानमंत्री मोदी बोले ''अलौकिक अयोध्या''
अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है. इस अवसर पर अयोध्या नगरी में सरयू नदी के तट पर 25 लाख से ज्यादा दिए जलाकर रिकॉर्ड बनाया गया. वहीँ आरती का भी रिकॉर्ड बना.;
Deepotsav Ayodhya : दिवाली पर पूरा देश जगमगा रहा है लेकिन अयोध्या नगरी की चमक सबसे निराली है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये दिवाली का पहला मौका है और इस मौके को इतिहास में दर्ज करने की भी पूरी तयारी की गयी. यही वजह है कि अयोध्या में दिवाली की पूर्व संध्या ( छोटी दिवाली ) पर एक नहीं बल्कि दो दो रिकॉर्ड स्थापित हुए.
'दीपोत्सव-2024' के पावन अवसर पर 'राममय' श्री अयोध्या धाम ने 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित करने के साथ ही पुनः सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सनातन संस्कृति का जयघोष किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024
साथ ही, माँ सरयू जी की एक साथ 1 हजार 121 श्रद्धालुओं ने आरती का सौभाग्य प्राप्त कर एक… pic.twitter.com/KSEMXDF90o
अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2024
भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है। अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। मेरी… https://t.co/kmG57AJiPH pic.twitter.com/1Dyz6Ztamf
अलौकिक अयोध्या!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2024
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है। 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद… https://t.co/e0BwDRUnV6