पी. चिदंबरम ने INDIA गठबंधन पर जताया संदेह, BJP ने कहा – कांग्रेस खुद मान चुकी है हार
BJP ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बयान पर तंज कसा। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी के "करीबी सहयोगी" भी मानते हैं कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है।;
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यहां तक कि राहुल गांधी के "करीबी सहयोगी" भी मानते हैं कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। यह प्रतिक्रिया चिदंबरम द्वारा बीजेपी को "सशक्त संगठन" बताने और INDIA गठबंधन के भविष्य पर संदेह जताने के बाद आई है।
बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने चिदंबरम की टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की भविष्यवाणी: ‘विपक्ष एकजुट नहीं रहेगा, बीजेपी एक मजबूत संगठन है।’ राहुल गांधी के करीबी भी मानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं।”
क्या बोले पी. चिदंबरम?
चिदंबरम ने यह बयान नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया, जहां सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब "Contesting Democratic Deficit" का विमोचन किया गया। चिदंबरम ने कहा कि INDIA गठबंधन का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है, जैसा मृत्युंजय यादव मानते हैं। वह सोचते हैं कि गठबंधन अभी भी पूरी तरह एकजुट है, लेकिन मुझे इसकी पुष्टि नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यह गठबंधन पूरी तरह एकजुट है तो मुझे बेहद खुशी होगी। लेकिन ऐसा लगता है कि यह कई हिस्सों में कमजोर हो चुका है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब भी समय है, आगे और भी घटनाएं होंगी, जिससे इसे फिर से जोड़ा जा सकता है।
बीजेपी की तारीफ
राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने अपने भाषण में बीजेपी की संगठनात्मक क्षमता की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव में और इतिहास को देखने के बाद, मुझे नहीं लगता कि कोई भी राजनीतिक दल बीजेपी जितना संगठित रहा है। यह सिर्फ एक और पार्टी नहीं है, यह हर मोर्चे पर सशक्त है।
बीजेपी नेताओं की तीखी टिप्पणियां
बीजेपी के नए केरल प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को "भ्रष्टाचार प्रेमियों का समूह" करार दिया। उन्होंने X पर लिखा कि बीजेपी एक मजबूत पार्टी है। क्योंकि यह ‘India First’ के सिद्धांत पर चलती है और सभी भारतीयों की परवाह करती है, इसलिए इसे लोगों का समर्थन मिलता है।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि चिदंबरम ने अपने तीन मिनट के भाषण में छह बार बीजेपी को ‘formidable’ कहा। यह कांग्रेस की हार की हताशा को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की हार की स्थिति पाकिस्तान जैसी हो गई है, जब भारतीय वायुसेना ने उसके ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे।
आगामी विधानसभा चुनावों पर नजर
चिदंबरम की यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब कुछ ही महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जहां वर्तमान में जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी की सरकार है। इसके बाद अगले साल पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव होंगे।
कांग्रेस की चुप्पी
वहीं, अब तक कांग्रेस पार्टी की ओर से पी. चिदंबरम के बयान और बीजेपी की प्रतिक्रिया पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।