कुणाल कामरा ने जारी किया नया वीडियो, 'गद्दार' विवाद के बीच शिवसेना पर तीखा हमला

Kunal Kamra Show: इस वीडियो में कामरा ने न केवल अपने बयान के खिलाफ हुए विरोध के कुछ क्लिप शेयर किए, बल्कि अपने शो के दौरान गाए गए गाने का भी बैकग्राउंड प्रस्तुत किया.;

Update: 2025-03-25 14:19 GMT
कुणाल कामरा ने जारी किया नया वीडियो, गद्दार विवाद के बीच शिवसेना पर तीखा हमला
  • whatsapp icon

Kunal Kamra release video: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मंगलवार को एक नया वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दिए गए अपने विवादास्पद बयान और उस पर हुए विरोध-प्रदर्शनों के बारे में चर्चा की. इस वीडियो में कामरा ने न केवल अपने बयान के खिलाफ हुए विरोध के कुछ क्लिप शेयर किए, बल्कि अपने शो के दौरान गाए गए गाने का भी बैकग्राउंड प्रस्तुत किया.

बता दें कि यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब कुणाल कामरा ने मुंबई के खार स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में शो करते हुए एकनाथ शिंदे को "गद्दार" करार दिया था. इसके बाद उन्होंने 2022 में शिंदे द्वारा उद्धव ठाकरे के खिलाफ किए गए विद्रोह को लेकर एक हिंदी फिल्म का गाना भी गाया. कामरा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई विवाद उत्पन्न हो गए और उनके शो का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ की.

इस घटना के बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था. इसके साथ ही पुलिस ने कुणाल कामरा को तलब करते हुए उन्हें मंगलवार को सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने का आदेश दिया.

पुलिस ने शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया, जिन्होंने हैबिटेट स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ की थी. सोमवार को शिवसेना नेता राहुल कनाल और उनके 11 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, उन्हें उसी दिन अदालत से जमानत मिल गई.

वहीं, विवाद पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने स्पष्ट किया कि वह एकनाथ शिंदे के बारे में किए गए अपने टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने इस तोड़फोड़ को भी कड़ी आलोचना की, जहां उनका शो रिकॉर्ड किया गया था. कामरा ने अपने बयान में कहा कि "मैं माफी नहीं मांगूंगा... मुझे इस भीड़ का डर नहीं है और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर यह इंतजार नहीं करूंगा कि यह सब शांत हो जाए."

एकनाथ शिंदे ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह व्यंग्य को समझते हैं. लेकिन इस पर एक सीमा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बोलने की स्वतंत्रता है और हम व्यंग्य को समझते हैं. लेकिन यह जरूरी है कि इसे एक सीमा में रखा जाए. शिंदे ने यह भी कहा कि कामरा के उनके खिलाफ किए गए जोक्स को "सुपारी" (ठेका) लेने जैसा बताया.

Tags:    

Similar News