राहुल-सोनिया पर कार्रवाई से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

ED chargesheet against Sonia and Rahul Gandhi: कांग्रेस का कहना है कि सरकार ये कदम असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उठा रही है. जनता का ध्यान हटाने के लिए नेशनल हेराल्ड केस को सामने लाया जा रहा है.;

Update: 2025-04-15 17:17 GMT

National Herald money laundering case: कांग्रेस पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदले की राजनीति बताया है. बता दें कि यह चार्जशीट प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल की है. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं को आरोपी बनाया गया है.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया (X) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून के नाम पर किया गया एक ‘राज्य प्रायोजित अपराध’ है. सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा है. लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है. सच की जीत होगी.

ध्यान भटकाने की कोशिश

कांग्रेस का कहना है कि सरकार ये कदम असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उठा रही है. महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था और सामाजिक तनाव जैसे मामलों से जनता का ध्यान हटाने के लिए नेशनल हेराल्ड केस को सामने लाया जा रहा है.

कौन-कौन हैं आरोपी?

इस चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं. इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 3 और 4 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

अगली सुनवाई कब?

यह मामला अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंचेगा. अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल 2025 तय की गई है.

Tags:    

Similar News