प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान खड़गे को कराया गया बाहर इंतजार? अब कांग्रेस ने दी सफाई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नामांकन प्रक्रिया के दौरान खड़गे के साथ किए गए व्यवहार के आरोपों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक विवाद छिड़ गया है.;
Congress President Mallikarjun Kharge: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे. इस बीच नामांकन प्रक्रिया के दौरान खड़गे के साथ किए गए व्यवहार के आरोपों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. वहीं, अब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भाजपा के दावों को खारिज करते हुए कहा कि खड़गे कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे.
वेणुगोपाल ने साफ किया कि जब राहुल और सोनिया गांधी ने दरवाजे बंद होने के कारण कुछ देर के लिए बाहर इंतजार किया, तब खड़गे पूरे समय मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा पर "झूठ फैलाने" और खड़गे को "निशाना बनाने" का आरोप लगाया.
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को टिप्पणी की थी कि उन्होंने "ऐसी घटनाओं को कई बार सार्वजनिक रूप से देखा है. बोम्मई ने कर्नाटक में खड़गे की "बड़े नेता" के रूप में प्रशंसा की. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद भाजपा के उनके प्रति सम्मान पर जोर दिया. बोम्मई ने कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं. भले ही वह कांग्रेस में हैं. लेकिन वह हमारे नेता हैं.
भाजपा के बोम्मई ने पार्टी अध्यक्ष के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने भी कांग्रेस द्वारा खड़गे के साथ कथित व्यवहार को "भयावह" बताते हुए असहमति जताई और सुझाव दिया कि यह एक वरिष्ठ दलित नेता के लिए "तिरस्कार" दिखाता है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर अपने कार्यकर्ताओं के भीतर "अस्पृश्यता" की प्रथाओं का आरोप लगाते हुए कहा कि (कांग्रेस) के अंदर दलितों का अपमान किया जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर दलितों के साथ तीसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जाता है.
बता दें कि यह घटना बुधवार को कलपेट्टा में जिला कलेक्टर के कार्यालय में प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान हुई. रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने के बाद राहुल गांधी द्वारा खाली की गई वायनाड सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होना है.