'अगर कोई थॉमसन से बच भी गया तो लिली से नहीं बचेगा', जानें DGMO घई ने क्यों कही ये बात
Operation Sindoor में भारतीय वायुसेना ने सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया. लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का समर्थन किया और इसे अपनी लड़ाई बना लिया.;
India-Pakistan ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में सीमा पर तनाव का माहौल था. लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. दोनों देशों के बीच जल्द ही DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) स्तर की वार्ता होने जा रही है. इससे पहले भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के ज़रिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी.
ऑपरेशन सिंदूर
7 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया. लेकिन पाकिस्तान की सेना ने इन आतंकियों का समर्थन किया और इसे अपनी लड़ाई बना लिया. जवाब में भारत ने बड़ी कार्रवाई की, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ.
एयर डिफेंस सिस्टम की भूमिका
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अब इतना मज़बूत हो चुका है कि कोई भी दुश्मन उसे पार नहीं कर सकता. भारत में बने 'आकाश' मिसाइल सिस्टम ने बेहतरीन काम किया और पाकिस्तान की चीनी मिसाइल PL-15 को भी मार गिराया.
भारत के एयर डिफेंस की खास बातें:
- चार-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
- स्वदेशी मिसाइल और रडार सिस्टम
- काउंटर-यूएएस सिस्टम जो ड्रोन और UAV को रोकने में सक्षम
चीनी हथियारों पर भरोसा फेल
भारतीय सेना ने दिखाया कि पाकिस्तान ने PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल और YIHA व Songar जैसे चीनी ड्रोन का इस्तेमाल किया था. भारतीय जवानों ने इन सभी को मार गिराया और इनके टुकड़े मीडिया को दिखाए.
इससे साफ हो गया कि पाकिस्तान अब चीन के हथियारों पर निर्भर है. लेकिन भारत ने उन्हें नाकाम कर दिया.
नौसेना की सतर्कता और ताकत
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना पूरी तरह से मुस्तैद थी. उन्होंने कहा कि नौसेना ने हवा, समुद्र की सतह और पानी के नीचे से आने वाले हर खतरे की निगरानी की.
नौसेना की तैयारी:
- आधुनिक रडार और सेंसर सिस्टम
- रात-दिन निगरानी
- किसी भी खतरे को दूर से ही पहचानने की क्षमता
भारतीय सेना की कड़ी चेतावनी
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि अब आतंकवाद का तरीका बदल गया है. अब सीधा आम लोगों पर हमले किए जा रहे हैं — जैसे अमरनाथ यात्रा और पहलगाम में हुआ. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया और हमारे एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित हैं. राजीव घई ने कहा कि अगर कोई थॉमसन से बच भी गया तो लिली से नहीं बचेगा. (ये एक पुरानी क्रिकेट कहावत है, जो दुश्मन के लिए भारत की दोहरी ताकत को दर्शाती है)
अब आगे क्या?
भारत और पाकिस्तान दोनों ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई है. जल्द ही DGMO स्तर की शांति वार्ता होगी. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि अगर फिर कोई हरकत हुई तो फिर वैसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.