शिंदे पर कॉमेडी भारी पड़ी, कुणाल कामरा पर मुकदमा, स्टूडियो फिलहाल बंद

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने नई मुसीबत मोल ले ली। उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी बनाई जिस पर हंगामा मच गया। कामरा पर FIR हो गई है।;

Update: 2025-03-24 05:59 GMT

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामरा के खिलाफ अशांति भड़काने वाले बयान और मानहानि की धाराओं में मुकदमा हुआ है।

वीडियो को लेकर बढ़ा विवाद

कामरा अपने एक वीडियो की वजह से फंस गए। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर फिल्मी गीत का एक पैरोडी गीत बनाया है।

इस गीत में उन्होंने शिंदे का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उन्होंने गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया है। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए।

हंगामा और तोड़फोड़

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कुणाल कामरा ने जो विवादित बयान दिया उसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। दावा किया जा रहा है कि ये वही जगह है जहां कामरा ने एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' वाला तंज करते हुए वीडियो शूट किया था।

गुस्साए कार्यकर्ताओं ने वहां तोड़फोड़ की और इसके बाद खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने कुणाल कामरा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

शिवसेना कार्यकर्ताओं पर केस

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 11 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिंदे को लेकर क्या कहा?

कुणाल कामरा ने वीडियो में भले ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया है, लेकिन जो वर्णन किया है उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि वो किस पर तंज कस रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में उन्होंने शिंदे के लुक का जिक्र किया है। इसके बाद, उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने की घटना का उल्लेख किया गया है।

वीडियो में शिंदे के ठाणे निवासी होने और पहले ऑटो रिक्शा चलाने की बात भी कही गई है। साथ ही, उन्हें गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला बताया गया है। इसी बात पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचा दिया।

हैबिटेट कॉमेडी क्लब फिलहाल बंद

कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर "गद्दार" टिप्पणी वाले शो की रिकॉर्डिंग के बाद, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा स्टूडियो में तोड़फोड़ किए जाने के चलते हैबिटेट कॉमेडी क्लब को फिलहाल अस्थाई तौर पर बंद रखने की घोषणा की गई है।

सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर क्लब ने लिखा, "हम तब तक बंद रहेंगे, जब तक स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक सुरक्षित मंच प्रदान करने का सबसे सही तरीका नहीं ढूंढ लेते, बिना खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले।"

स्टूडियो ने जताई नाराजगी

स्टूडियो ने इस घटना पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम इस हिंसक तोड़फोड़ से बेहद स्तब्ध, चिंतित और आहत हैं। कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक चुनाव के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होते हैं।

हम किसी भी कलाकार द्वारा प्रस्तुत किए गए कंटेंट से कभी भी जुड़े नहीं रहे, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हर बार हमें ही दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे हम कलाकार के लिए एक प्रॉक्सी हों।"

Tags:    

Similar News