ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का तीखा हमला, पाक सेना ने आतंकियों को दी राजकीय श्रद्धांजलि
India-Pakistan tension: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में सेना की भागीदारी और पाकिस्तानी झंडे में लिपटे ताबूतों को राजकीय सम्मान देना एक सामान्य प्रक्रिया नहीं हो सकती.;
Operation Sindoor: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज एक प्रेस वार्ता में पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह अजीब है कि पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना के जवान शामिल होते हैं और पाकिस्तानी झंडे में लिपटे ताबूतों को राजकीय सम्मान दिया जाता है.
मिस्री ने यह बयान बुधवार को भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद दिया. मिस्री ने कहा कि अगर इन हमलों में केवल नागरिक मारे गए होते तो क्या यह तस्वीर पाकिस्तान के दावे को सही ठहराती है? उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में सेना की भागीदारी और पाकिस्तानी झंडे में लिपटे ताबूतों को राजकीय सम्मान देना एक सामान्य प्रक्रिया नहीं हो सकती.
पाकिस्तान के दावों का खंडन
पाकिस्तान ने भारतीय हमलों में नागरिकों की मौत का दावा किया है. लेकिन भारत ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. मिस्री ने कहा कि हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमले आतंकवादी ठिकानों पर किए गए थे, न कि धार्मिक स्थलों पर.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को गिराने का दावा किया है. हालांकि, भारत ने इस दावे को खारिज किया है. दोनों देशों के बीच संघर्ष में 12 भारतीय और 5 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र, चीन, रूस और पश्चिमी देशों ने संयम बरतने की अपील की है.