भारत के दो बार पीएम रहे मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र मे ली आखिरी सांस
Manmohan Singh passed away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया.;
Manmohan Singh died: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता को गुरुवार शाम को तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे.
बता दें कि मनमोहन सिंह इस साल की शुरुआत में राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए थे. उनका संसद के ऊपरी सदन में 33 साल का कार्यकाल समाप्त हुआ था.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गंभीर हालत में रात करीब 8.30 बजे एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. साल 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में दो बार प्रधानमंत्री रहे सिंह की सेहत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी. उनके परिवार में पत्नी गुरचरण सिंह और तीन बेटियां हैं.
सोनिया, प्रियंका पहुंची अस्पताल
उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी मां सोनिया गांधी अस्पताल पहुंचीं. बता दें कि सिंह का निधन उस समय हुआ जब कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक संपन्न कर रही थी, जहां पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद थे. कहा जा रहा है कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बेलगावी से दिल्ली आ रहे हैं.
प्रथम सिख प्रधानमंत्री
साल 2004 में सिंह भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार का नेतृत्व किया. उनके कार्यकाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA), सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) और भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते सहित कई महत्वपूर्ण पहल की गईं.
शिक्षा
मनमोहन सिंह ने साल 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से फर्स्ट क्लास में ऑनर्स डिग्री प्राप्त करने से पहले पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और परास्नातक की डिग्री पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डीफिल की डिग्री प्राप्त की.
करियर
सक्रिय राजनीति में आने से पहले मनमोहन सिंह का शैक्षणिक और सार्वजनिक सेवा में एक विशिष्ट करियर था. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के साथ काम किया और भारत में मुख्य आर्थिक सलाहकार, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर और योजना आयोग के अध्यक्ष सहित प्रमुख पदों पर कार्य किया.
India mourns the loss of one of its most distinguished leaders, Dr. Manmohan Singh Ji. Rising from humble origins, he rose to become a respected economist. He served in various government positions as well, including as Finance Minister, leaving a strong imprint on our economic… pic.twitter.com/clW00Yv6oP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2024