कुवैत की गर्मी से बीमार पड़े गुलाम नबी आजाद, ऑपरेशन सिंदूर के मिशन पर थे तैनात

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल कुवैत दौरे पर है। इस दल में शामिल जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भीषण गर्मी के चलते बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।;

Update: 2025-05-28 02:25 GMT
गुलाम नबी आजाद कुवैद में अस्पताल में भर्ती

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद इन दिनों कुवैत दौरे पर हैं, जहां वे बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में गए भारतीय बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। इस दौरान भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई, हालांकि अब वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी तबीयत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "कुवैत की भीषण गर्मी के चलते मेरी तबीयत पर असर पड़ा, लेकिन अल्लाह की मेहरबानी से अब मैं ठीक हूं और मेरी सेहत में सुधार हो रहा है। सभी मेडिकल जांच के नतीजे सामान्य हैं। आप सभी की चिंता और दुआओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बैजयंत पांडा ने भी एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान श्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। कुछ और मेडिकल जांच की जा रही हैं।"

भारत ने हाल ही में सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों में भेजा है, जिनका मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के प्रति भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से अवगत कराना है। इन दौरे का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना है कि पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को समर्थन देता है और भारत इसका सख्ती से विरोध करता है।

आजाद ने इस सिलसिले में 23 मई को बहरीन और 25 मई को कुवैत में नेताओं के साथ अहम बैठकें की थीं।

Tags:    

Similar News