IAF प्रमुख अमर प्रीत सिंह का खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 5 लड़ाकू विमान और एक बड़े विमान किए ढेर
ये पहला मौका है जब इंडियन ऑर्म्ड फोर्सेज के बड़े अधिकारी की ओर से पाकिस्तान 5 लड़ाकू जहाज समेत एक बड़े जहाज को मार गिराने की बात सामने आई है. IAF चीफ ने कहा सरकार से पूरा समर्थन मिला था.;
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमान मार गिराया गया है. यह बड़ा विमान या तो जासूसी (ELINT) या हवाई चेतावनी (AEW&C) वाला था, जिसे करीब 300 किलोमीटर दूर से निशाना बनाया गया. यह अब तक का सबसे लंबी दूरी का सतह से हवा में मार करने वाला रिकॉर्ड है.
एयर चीफ़ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का शाहबाज़ जैकबाबाद एयरबेस को भी निशाना बनाया गया, जहां एक F-16 विमान हैंगर का आधा हिस्सा तबाह कर दिया गया और अंदर खड़े कुछ विमान भी क्षतिग्रस्त हुए. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी विमान ‘आकाश’ और MRSAM मिसाइलों की रेंज में आने से बचते रहे, लेकिन कई बार वे हमारी LRSAM रेंज में आ गए और उन्हें मार गिराया गया.
एयर चीफ़ ने कहा, “उस रात हमने ठान लिया था कि पाकिस्तान के भीतर जहां चाहें वहां हमला करेंगे. एक ही एयरबेस को पूरी तरह तबाह करने के बजाय हमने अलग-अलग जगहों पर वार किए. भोलारी में AEW&C विमान का हैंगर भी निशाना बनाया गया और हमें संकेत मिले कि हमला होते समय वहां विमान मौजूद था.” उन्होंने बताया कि मुरीद और चकला्ला जैसे दो कमांड सेंटर, 6 रडार और कई अहम ठिकाने भी नष्ट किए गए.
सरकार से मिला पूरा समर्थन
एयर चीफ़ ने कहा, “सरकार ने हमें पूरी आज़ादी दी. कोई रोक-टोक नहीं थी. तीनों सेनाओं ने मिलकर काम किया और CDS व NSA ने सबको एक साथ लाने में अहम भूमिका निभाई.”
पाकिस्तान पर तंज
एयर चीफ़ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हंसते हुए कहा, “हम वायुसेना में हमेशा सपना देखते थे कि एक दिन सर्गोधा पहुंचेंगे. रिटायरमेंट से पहले ही यह मौका मिला और हमने वहां के एयरबेस पर हमला किया.”