पाकिस्तान सीमा के पास राजस्थान में कल वायुसेना करेगी बड़ा सैन्य अभ्यास

ड्रिल रात 9:30 बजे शुरू होगी और साढ़े पाँच घंटे चलेगी, इस दौरान सीमा के नज़दीक स्थित हवाई अड्डों पर सभी उड़ान संचालन बंद रहेंगे।;

Update: 2025-05-06 15:22 GMT
भारतीय वायु सेना के अभ्यास के साथ देशभर में 'सिविल डिफेंस' ड्रिल भी होंगी I फ़ाइल फ़ोटो

भारतीय वायुसेना (IAF) बुधवार, 7 मई को पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राजस्थान में एक बड़ा सैन्य अभ्यास करने जा रही है। यह जानकारी मंगलवार (6 मई) को जारी एक NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) में दी गई है।

वायु सेना की ये ड्रिल रात 9:30 बजे शुरू होगी और साढ़े पाँच घंटे चलेगी, इस दौरान सीमा के नज़दीक स्थित हवाई अड्डों पर सभी उड़ान संचालन बंद रहेंगे।

बढ़ते भारत-पाक तनाव के बीच तैयारी

यह सैन्य अभ्यास ऐसे समय पर हो रहा है जब पाहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। उस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

नागरिक सुरक्षा अभ्यास भी साथ-साथ

सैन्य अभ्यास के साथ ही बुधवार को देशभर में नागरिक सुरक्षा (Civil Defence) अभ्यास भी किया जाएगा। 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद यह पहली बार है जब इस तरह के नागरिक सुरक्षा ड्रिल इतने व्यापक स्तर पर होंगे।

300 संवेदनशील स्थानों पर, खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट, यह अभ्यास किए जाएंगे। इनमें ब्लैकआउट सिमुलेशन, सायरन, निकासी अभ्यास, और जनसामान्य के लिए प्रशिक्षण शामिल हैं।


Full View


सरकार की पूरी छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सेना को "पूर्ण अभियान स्वतंत्रता" (Full Operational Freedom) दी है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई अहम बैठकें की हैं।

Tags:    

Similar News