दिल्ली में तेज बारिश से आईजीआई एअरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिरी, 1 की मौत 8 घायल

दिल्ली के आईजीआई एअरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिर गयी. छत गिरने से कई गाड़ियाँ दब गयी. इस बीच ये भी जानकारी मिली है कि छत गिरने से जो छत की सपोर्ट में लगे लोहे के मोटे मोटे पाइप थे वो निचे गिरे और टर्मिनल के बाहर खड़ी गाड़ियाँ उसके निचे दब गयीं.;

Update: 2024-06-28 01:09 GMT

Roof collapsed at IGI Terminal 1: राजधानी दिल्ली में बारिश जारी है. तडके से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से दिल्ली के आईजीआई एअरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिर गयी. इस हादसे में फिलहाल एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 8 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. छत गिरने से कई गाड़ियाँ दब गयी. इस बीच ये भी जानकारी मिली है कि छत गिरने से जो छत की सपोर्ट में लगे लोहे के मोटे मोटे पाइप थे वो निचे गिरे और टर्मिनल के बाहर खड़ी गाड़ियाँ उसके निचे दब गयीं. आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग गाड़ियों में फंसे भी हो सकते हैं या फिर इस वजह से हादसे का शिकार भी झो सकते हैं. फिलहाल फायर डिपार्टमेंट को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है. पुलिस, फायर डिपार्टमेंट व अन्य अगेंसियाँ राहत के काम में जुट गए हैं. 

फायर विभाग का कहना है कि सुबह लगभग 5:30 बजे सुचना मिली कि एअरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिर गयी है, जिसके बाद फायर की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल राहत कार्य जारी है. फायर विभाग के अनुसार इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 8 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. फायर विभाग का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी वो छत गिरने से इस कदर दब गया था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.


एक बार फिर तालाब बना मिनटों ब्रिज 

तडके हुई तेज बारिश ने दिल्ली वालों के लिए राहत कम और आफत ज्यादा ला दी. जहाँ एक ओर दिल्ली के आईजीआई एअरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ तो दूसरी ओर दिल्ली का मिंटो ब्रिज जल भराव की समस्या के चलते एक बार फिर से चर्चा में आ गया. मिंटो ब्रिज पर पानी भरने की वजह से एक कार पानी में फंस गयी. वहीँ दूसरी ओर अन्य वाहन पानी में न जाएँ इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने दोनों तरफ से ट्रैफिक को आगे बढ़ने से रोकना शुरू कर दिया. 

मिंटो ब्रिज में पानी भरना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. पिछले कुछ सालों की बात करें तो यहाँ जल जमाव न हो इसके लिए जेनसेट पंप लगाए हुए थे, जो बारिश शुरू होते ही चालू कर दिए जाते थे और पानी को तुरंत सड़क से खींच कर ड्रेन में फेंकते रहते थे, लेकिन इस बारिश में शायद ये जेनसेट उपयोग में नहीं लिए गए, जिसकी वजह से मिंटो ब्रिज के निचे फिर से काफी पानी भर गया. बता दें की डीडीयू मार्ग पर बीजेपी के राष्ट्रिय मुख्यालय के बनने के बाद ये खबर सामने आई थी कि पीछे से जा रहे नाले के रस्ते में अवरोध पैदा हुआ है, जिसकी वजह से मिंटो ब्रिज के निचे ज्यादा पानी भरता है. उसके बाद तुरंत ही इस समस्या का निदान किया गया था और मिंटो ब्रिज सहित कई अन्य पॉइंट ( जल भराव की समस्या वाले ) पर जेनसेट लगवाए गए थे, ताकि सड़कों पर वाटर लॉगिंग ( जल भराव ) की समस्या न हो. लेकिन शुक्रवार तडके हुई तेज बारिश ने दिल्ली के कई हिस्सों में जल भरण की समस्या को पैदा कर दिया.




बारिश की वजह से  जहाँ एक ओर तापमान में गिरावट देखने को मिली है तो वें दूसरी ओर अब दिल्ली की सड़कें भी पानी से लबालब भर गयी हैं, जिसकी वजह से लोगों के सामने यातायात की समस्या कड़ी हो सकती है. इस बीच मौसम विभाग ने ये अंदेशा जताया है कि बारिश सुबह साधे 6 से सात बजे तक दिल्ली एनसीआर में बारिश जारी रह सकती है, जो तडके तक़रीबन 4 से साढ़े 4 बजे के करीब शुरू हुई.




मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में अलसुबह सामान्य से तेज गति के बीच बारिश रह सकती है. बारिश का ये दौर लगभग दो घंटे तक जारी रहेगा. वहीँ इस बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जल भराव की समस्या पैदा हो गयी है, जो सुबह के समय यातायात जाम का कारण बन सकती है.

Tags:    

Similar News