भर गया 'पाक' के पाप का घड़ा, भविष्य की चुनौतियों के लिए भारतीय सेना है पूरी तरह तैयार

एयर मार्शल ए के भारती ने कहा, हमारी लड़ाई आतंकवाद और उसे सपोर्ट करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ है ना कि पाकिस्तानी मिलिट्री के खिलाफ.;

Update: 2025-05-12 12:24 GMT
भारत के तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉफ्रेंस

Operation Sindoor: भविष्य के लिए ऑर्म्ड फोर्सेज की तैयारियों को लेकर डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस (DGAO) एयर मार्शल ए के भारती ने कहा है कि पूरे देश में हमारे सभी मिलिट्री बेस और सिस्टम्स पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं और भविष्य में किसी में किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों का जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, हमारे मिलिट्री बेस और सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल है और भविष्य में किसी भी मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार है.

नुकसान के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार, किराना हिल्स को नहीं किया टारगेट

एयर मार्शल ए के भारती ने कहा, हमारी लड़ाई आतंकवाद और उसे सपोर्ट करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ है ना कि पाकिस्तानी मिलिट्री के खिलाफ. लेकिन ये अजीबोगरीब बात है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान को जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं. एयर मार्शन ने इस बात का भी खंडन किया है कि भारत ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर स्टोरेज साइट को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा, हमने किराना हिल्स को हिट नहीं किया है.

चीन के मिसाइल ने मिस किया टारगेट

एयर मॉर्शल ए के भारती ने कहा, पाकिस्तान ने चीन में बने पीएल-15 मिसाइल के जरिए भारत पर हमला बोला था लेकिन ये मिसाइल अपने टारगेट को भेद नहीं पाया. उन्होंने बताया कि कई ड्रोन और यूएवी का हमारे स्वदेशी सिस्टम ने जोरदार मुकाबला किया है. उन्होंने देश के एयर डिफेंस सिस्टम और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती को सपोर्ट करने के लिए भारत सरकार की तारीफ की.

भारत के सुरक्षा चक्र को भेदना है कठिन

मीडिया से बात करते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने क्रिकेट के उदारहण देते हुए , हमारे एयरफील्ड्स और लॉजिस्टिक्स को टारगेट करना बेहद कठिन है. उन्होंने कहा, हमारे सुरक्षा चक्र क भेदना बेहद कठिन है. अगर आप सभी चक्र पार कर लेते हैं तो भी एक चक्र आपको नुकसान पहुंचा देगा.

पाक के पाप का घड़ा भरा

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधि के अब कैरेक्टर को देखें तो इसमें काफी बदलाव आ रहा है. निर्दोष लोगों की जान ली जा रही है. 2024 की शिव खोड़ी और पहलगाम हमला इसी का उदाहरण है. उन्होंने कहा, पहलगाम तक ये पाप का घड़ा अब भर चुका था. उन्होंने बताया कि 7 मई को आतंक के अड्डे पर हमारी कार्रवाई के बाद हमें ये पता था कि कि पाकिस्तान का क्या जवाब होगा. इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को बेहद मजबूत किया. 9 और 10 मई को पाकिस्तान ने जो हमला किया हमारी इसी तैयारी के चलते वो विफल हो गया. नौसेना के वाइस एडमिरल ए एम प्रमोद ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निगरानी रखने के लिए एयरपक्रॉफ्ट करियर पर मिग29 विमानों को तैयात कर दिया गया था.

Full View
Tags:    

Similar News