पाकिस्तान की बोलती बंद! भारत ने वक्फ कानून पर दिया करारा जवाब
India reprimanded Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने इस कानून को "भेदभावपूर्ण" और "मुसलमानों के खिलाफ" बताया था. उन्होंने इसे असंवैधानिक करार दिया.;
Waqf Amendment Act 2025: भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर जमकर फटकार लगाई है. भारत ने इसे "बेबुनियाद और बिना तर्क की बात" बताया है.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें पहले अपने देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की हालत सुधारनी चाहिए, बजाय भारत पर टिप्पणी करने के. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की टिप्पणी राजनीतिक मकसद से प्रेरित है और इसका कोई आधार नहीं है.
वक्फ संशोधन कानून 2025
यह कानून हाल ही में संसद में पास हुआ और 8 अप्रैल 2025 से लागू हो गया है. इसका मकसद वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाना, महिलाओं को प्रतिनिधित्व देना और सभी मुस्लिम समुदायों को फैसलों में भागीदारी देना है.
पाकिस्तान की टिप्पणी
पाकिस्तान सरकार ने इस कानून को "भेदभावपूर्ण" और "मुसलमानों के खिलाफ" बताया था. उन्होंने इसे असंवैधानिक करार दिया. लेकिन भारत ने पाकिस्तान की इस टिप्पणी को पूरी तरह नकार दिया है और इसे अपने देश के अंदरूनी मामलों में दखल बताया है.
अदालत में सुनवाई जारी
इस कानून की वैधता को लेकर कुछ याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई हैं. कोर्ट में इस पर जल्द सुनवाई होनी है.