भारत ने सफलतापूर्वक किया अग्नि-5 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

सरकार ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया और इसने सभी परिचालन व तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक प्रमाणित किया।;

Update: 2025-08-20 15:46 GMT
जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया उसकी मारक क्षमता 7,000 किलोमीटर से अधिक है

रक्षा क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर, रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया गया है।

यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा,"लॉन्च ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को प्रमाणित किया। इसे स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के अधीन संचालित किया गया।"

जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया, वह अग्नि-5 का एक वैरिएंट है। अग्नि-5 भारत की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है जिसकी मारक क्षमता 7,000 किलोमीटर से अधिक है। इसे भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है। जून में यह रिपोर्ट आई थी कि DRDO इस मिसाइल का उन्नत संस्करण तैयार करने की योजना बना रहा है, जिसकी रेंज बढ़ाकर 7,500 किलोमीटर तक की जाएगी।

पिछले वर्ष भारत ने मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) से लैस अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण किया था। यह तकनीक मिसाइल को एक साथ कई परमाणु वारहेड ले जाने और अलग-अलग लक्ष्यों पर प्रहार करने की क्षमता देती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन में शामिल DRDO वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की थी।

Tags:    

Similar News