जारी है ऑपरेशन केलर, जम्मू कश्मीर में सेना के ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर

भारतीय सेना की राष्ट्रिय राइफल्स ने इनपुट के आधार पर शोपियां के केलर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया.;

Update: 2025-05-13 09:30 GMT

ADGPI के X हैंडल से ली गयी तस्वीर 

Opertation Keller: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात को देश को किये गए संबोधन में साफ़ साफ़ कहा था कि आतंकवाद के प्रति कोई रहम नहीं। संकेत स्पष्ट है कि अगर आतंकवाद से जुडी कोई भी घटना होती है तो उसका जवाब पुरजोर तरीके से किया जायेगा। इसकी बानगी मंगलवार को जम्मू कश्मीर में देखने को मिली, जहाँ जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह कार्रवाई विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की थी। ऑपरेशन का नाम "ऑपरेशन केलर" रखा गया है और यह अभी भी जारी है।




 

भारतीय सेना ने एक बयान में बताया, “13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोएकल केलर, शोपियां क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके आधार पर इलाके में सर्च और डेस्ट्रॉय ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी प्रगति पर है।”



पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सक्रियता

सूत्रों के अनुसार, केलर के जंगलों में अब भी दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका है। सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में दक्षिण कश्मीर और किश्तवाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। ये अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद शुरू किए गए, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शोपियां में मारे गए या छिपे हुए आतंकवादी पहलगाम हमले से जुड़े हुए हैं या नहीं।


आतंकवादियों की तलाश तेज, ₹20 लाख के इनाम की घोषणा

इस बीच, पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में ऐसे पोस्टर देखे गए हैं जिनमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की सूचना देने पर ₹20 लाख का इनाम घोषित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस पहले ही इस हमले में शामिल तीन आतंकवादियों की पहचान और स्केच सार्वजनिक कर चुकी है। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं और प्रत्येक पर ₹20 लाख का इनाम घोषित किया गया है।

Tags:    

Similar News