इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, टेकऑफ से ठीक पहले टला बड़ा हादसा

Aircraft Engine Fire: इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि 23 जुलाई 2025 को अहमदाबाद से दीव जाने वाली फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का संकेत मिला.;

Update: 2025-07-23 11:56 GMT

IndiGo Flight: अहमदाबाद से दीव जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 7966 उस वक्त बड़ी दुर्घटना से बच गई, जब टेकऑफ के दौरान उसके एक इंजन में आग लग गई. विमान में 60 यात्री सवार थे. टेकऑफ के दौरान पायलट ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को "मेडे" कॉल भेजा और विमान को रनवे से हटाकर सुरक्षित रूप से बे पर वापस लाया गया.

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि 23 जुलाई 2025 को अहमदाबाद से दीव जाने वाली फ्लाइट 6E 7966 में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का संकेत मिला. मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत पायलटों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया और विमान को सुरक्षित रूप से बे पर वापस लाया गया. विमान की तकनीकी जांच और जरूरी मरम्मत की जाएगी, उसके बाद ही यह दोबारा संचालन में आएगा। घटना ATR76 विमान में हुई थी, जिसकी निर्धारित उड़ान सुबह 11 बजे थी.

यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश

इंडिगो ने कहा कि हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और उनके लिए तत्कालिक उपाय किए जा रहे हैं. यात्रियों को रिफ्रेशमेंट, अगली उपलब्ध फ्लाइट में जगह या पूरा रिफंड—जो भी विकल्प वे चाहें—उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब सोमवार को गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट में भी लैंडिंग से पहले तकनीकी खराबी आई थी. हालांकि, वह विमान सुरक्षित तरीके से अपनी मंजिल पर उतरा. एयरलाइंस ने उस विमान की भी पूरी तकनीकी जांच कराने की बात कही है.

Tags:    

Similar News