जम्मू-कश्मीर: सेना ने एलओसी पर संदिग्ध घुसपैठियों पर की गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी
जम्मू कश्मीर में रविवार/सोमवार दरमियानी रात को भारतीय सेना ने एलओसी पर आतंकियों के समूह को घुसपैठ करते हुए देखा, जिसके बाद सेना की तरफ से गोलीबारी करनी की सूचना है.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-08-05 06:27 GMT
Terrorists Infiltration Bid: जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के घुसपैठियों के दो समूहों की गतिविधि देखने के बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की है. हालाँकि सेना की तरफ से कहा गया है कि गोलीबारी नहीं हुई है. लेकिन सीमापार से कोई घुसपैठ न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए दोनों क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सेना के जवानों ने जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर के बट्टल सेक्टर के अग्रिम इलाके में देर रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि रात के समय इलाके को रोशन किया गया और ड्रोन के ज़रिए निगरानी की गई तथा कड़ी घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए. सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.
सेना के जवानों ने भी राजौरी जिले के सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में अग्रिम इलाके में संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए रात करीब 12.30 बजे कुछ राउंड फायरिंग की. उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास के इलाके की तलाशी भी जारी है.
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ के मद्देनजर सोमवार को पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
(शीर्षक को छोड़कर, इस कहानी को फेडरल स्टाफ द्वारा संपादित नहीं किया गया है और एक सिंडिकेटेड फीड से स्वतः प्रकाशित किया गया है।)