बांग्लादेश हिंसा के बीच ममता ने चेताया भारत की धरती पर कब्ज़ा करना किसी के बस की बात नहीं
ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में बयान दिया कि बांग्लादेश में जो भी हो रहा है उसका भारतीय राजनीती से कोई लेना देना नहीं है। भारत की भूमि पर कब्ज़ा करने जैसी बात भी किसी को सोचनी नहीं चाहिए क्योंकि भारत हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।;
Mamata On Bangladesh : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ भारत में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, ओडिशा और असम में इन घटनाओं का गहरा असर देखा जा रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बड़ा बयान देते हुए ये चेताया है कि भारत की भूमि पर कब्ज़ा करने जैसी बात भी किसी को सोचनी नहीं चाहिए क्योंकि भारत हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
“Those who are saying they will capture #Bengal, #Bihar, #Odisha… I can only pray for your good health. As if we are sitting with lollipops in hand. We are conscious citizen and very much capable but we also give test of patience” #MamataBanerjee sharply responds to anti India… pic.twitter.com/0gQrmooTI5
— Tamal Saha (@Tamal0401) December 9, 2024