कड़ाके की ठंड के साथ नये साल की शुरुआत, शीतलहर का प्रकोप जारी

delhi cold: दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. नये साल की सुबह कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा.;

Update: 2025-01-01 10:26 GMT

delhi winter: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में नये साल की शुरुआत भी हाड़ कंपाती सर्दी के साथ हुई. उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है. आलम यह है कि ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके रहे और नये साल का जश्न मनाने के लिए घर से बाहर नहीं निकले. दिल्ली का न्यूनतम तापमान (delhi temperature) तो 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं, नये साल की सुबह राजधानी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, श्रीनगर में तापमान -1.5 डिग्री तक गिर गया.

दिल्ली

मंगलवार को सुबह 8:30 बजे दिल्ली में तापमान (delhi temperature) 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने शहर की बेघर आबादी के लिए आश्रय के रूप में 235 पगोडा टेंट स्थापित किए हैं. एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर जैसे इलाकों में भी नाइट शेल्टर बनाए गए हैं. ठंड से बचने के लिए दिल्ली के निवासी अलाव के आसपास भी इकट्ठा होते देखे गए. लोगों ने दिन की शुरुआत कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर और झंडेवालान मंदिर में सुबह की प्रार्थना और आरती के साथ की.

राजस्थान

जयपुर में सुबह 8:30 बजे तापमान गिरकर 7.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आईएमडी के अनुसार, बीकानेर और चूरू में क्रमश: 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश

अयोध्या कोहरे की चादर में लिपटा रहा. मेरठ में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि लखनऊ में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, बुधवार के बाद कड़ाके की ठंड कम होने की उम्मीद है.

जम्मू और कश्मीर

कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया. श्रीनगर में डल झील भीषण ठंड (Srinagar winter) के कारण जमी रही. आईएमडी के अनुसार, सुबह 8:30 बजे श्रीनगर में -1.5 डिग्री, गुलमर्ग में -2.4 डिग्री, पहलगाम में -6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि बनिहाल और कुपवाड़ा में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. ठंड के बावजूद लोगों ने नए साल का जश्न उत्साह के साथ मनाया.

Tags:    

Similar News