पाकिस्तान से सटे 4 राज्यों में कल मॉकड्रिल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मॉकड्रिल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद “ऑपरेशन अभ्यास” के तहत सरकार ने देशव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की घोषणा की थी।;

Update: 2025-05-28 10:14 GMT
ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने से पहले देशभर में 244 जिलों में इस तरह की नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल कराई गई थी (फाइल फोटो)

ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च करने से पहले सरकार ने देशव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की घोषणा की थी। अब नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल गुरुवार यानी 29 मई से फिर से शुरू की जा रही है। लेकिन इस बार ये मॉकड्रिल देशव्यापी नहीं होगी। इस बार पाकिस्तान से सटे चार राज्यों , गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर  में ही मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी।

पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें कि 26 लोगों पर अंधाधुंघ गोलियां चलाकर उन्हें मार दिया गया था, उसके बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराई गई थी।

हरियाणा सरकार भी 29 मई को शाम 5 बजे से राज्यभर के सभी 22 जिलों में “ऑपरेशन शील्ड” नामक एक बड़ी नागरिक सुरक्षा ड्रिल आयोजित करने जा रही है। इसका मकसद राज्य की आपातकालीन तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत करना बताया गया है।

ये नागरिक सु रक्षा मॉक ड्रिल उस समय हो रही हैं, जब भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया था और उसके कुछ ही समय बाद दोनों देशों ने सभी सैन्य कार्रवाइयों और गोलीबारी को रोकने पर आपसी सहमति बनाई और 10 मई को सीजफायर की घोषणा की गई।

पहलगाम हमले के बाद “ऑपरेशन अभ्यास” के तहत सरकार ने देशव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की घोषणा की थी।गृह मंत्रालय ने 244 जिलों में ड्रिल कराने का निर्देश दिया था, जिसमें ब्लैकआउट अभ्यास, हवाई हमले के सायरन, निकासी प्रोटोकॉल और जनता को युद्धकालीन हालात के लिए जागरूक करने के सत्र शामिल थे।

Tags:    

Similar News