कुणाल कामरा के खिलाफ 3 नए केस, शिंदे पर टिप्पणी के मामले में नई मुसीबत
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर महाराष्ट्र में 3 नए केस दर्ज किए गए हैं। कामरा को फिलहाल कोर्ट से राहत मिली है।;

एक पैरोडी गीत में एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ 3 और मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि मद्रास हाईकोर्ट के आदेश की वजह से फिलहाल कामरा की गिरफ्तारी नहीं होगी।
कामरा के खिलाफ जो तीन नए मुकदमे दर्ज हुए हैं, वो तीनों महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र के जलगांव शहर के मेयर ने कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि अन्य दो शिकायतें नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी ने दर्ज कराई हैं।
शनिवार को पश्चिमी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। यह विवादित स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट को लेकर है, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया गया था।
कामरा को फिलहाल राहत
इस मामले को लेकर शुक्रवार को कुणाल कामरा मद्रास हाईकोर्ट गए थे। कामरा पिछले चार साल से तमिलनाडु के निवासी हैं। हाईकोर्ट ने कुणाल कामरा को गिरफ्तारी से राहत दी।
जस्टिस सुंदर मोहन ने 7 अप्रैल तक के लिए अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ट्रांजिट अग्रिम जमानत मांगी थी, क्योंकि उन्हें अपने हालिया वीडियो के बाद कई धमकियां मिल रही थीं।
मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह तीसरा समन है, जिसे शिवसेना विधायक मुरजी पटेल द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर भेजा गया है।
पुलिस ने कामरा को जो पहले दो समन भेजे थे, उनमें कुणाल अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। अब तीसरा समन उन्हें भेजा गया है।
कामरा का वो व्यंग्य बाण
कुणाल कामरा ने अपने हालिया स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों को नाराज कर दिया। कामरा ने उस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। हालांकि इसमें शिंदे का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन शिंदे समर्थक तब से कामरा के पीछे पड़े हैं।
उसी वीडियो के बाद पिछले रविवार को मुंबई में उस जगह पर तोड़फोड़ की गई, जहां यह शो रिकॉर्ड किया गया था। तब से कामरा को धमकियां भी दी जा रही हैं।