राहुल हर जगह कह रहे मम्मी की सीट है, रायबरेली को लेकर पीएम ने कसा तंज

झारखंड के जमशेदपुर में PM मोदी ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह माओवादियों की भाषा बोलते हैं वैसी सूरत में उद्योगपति कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश से हिचकेंगे.;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-05-19 09:22 GMT

लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरणों की तरफ बढ़ रहा है. 20 मई को जहां पांचवें चरण का तो 25 मई को 6वें और 1 जून को सातवें चरण का चुनाव संपन्न होगा. राजनीतिक दल एक दूसरे पर अपनी तरकश से तीर निकाल कर निशाना साध रहे हैं. इस चुनाव में मंगलसूत्र, विरासत टैक्स, तुष्टीकरण, वंशवाद के मामले खुब उछले. आपने गौर भी किया होगा नेताओं की बोली हर फेज के हिसाब से बदलती गई. इस समय एनडीए के निशाने पर राहुल गांधी हैं जो वायनाड के बाद यूपी की गांधी परिवार की परंपरागत सीट से भी किस्मत आजमां रहे हैं.

राहुल गांधी पर कसा तंज

राहुल गांधी की चुनावी ताल पर पीएम मोदी ने निशाना साधा. उनकी चुनावी चालकांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं. वे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है. उनकी माताजी भी उनके लिए प्रचार करने रायबरेली गईं थीं। वहां उन्होंने कहा कि वो उनको अपना बेटा सौंप रही हैं. इन्हें सौंपने के लिए कोई कार्यकर्ता नहीं मिला.


राहुल की भाषा माओवादी जैसी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी नेता सभ्य तरीके से किसी की आलोचना कर सकता है. राहुल गांधी जिस तरह से माओवादी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. देश के 50 उद्योगपतियों को गाली देते रहते हैं उससे क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं सच तो यह है कि कांग्रेस शासित राज्यों में उद्योगपति निवेश करने से डरेंगे और उसका असर वहां की जनता पर पड़ेगा. आप अपने फायदे के लिए लोगों का नुकसान तो ना करो. 

कांग्रेस और जेएमएम को विकास से नहीं है मतलब

कांग्रेस और JMM वालों को विकास का क-ख-ग-घ भी नहीं मालूम है. इनका तरीका है - झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो  इनके मुद्दे हैं - गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे, उसे छीनेंगे, SC-ST-OBC का आरक्षण छीनेंगे, मोदी जी को रोज नई-नई गालियां देंगे.कांग्रेस और JMM जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने 2G और कोयला जैसे घोटालों में लूट के रिकॉर्ड बनाए हैं,आप RJD को देखिए, गरीब से जमीन छीन ली और नौकरी का वादा किया. JMM ने ये गुण कांग्रेस और RJD से सीखे हैं, जेएमएम ने झारखंड में जमीन घोटाला किया है.

Tags:    

Similar News