'मैं मनुष्य हूं देवता नहीं', पॉडकास्ट में पीएम मोदी का बेबाक अंदाज

Narendra Modi के विचार को मन की बात में सुनते होंगे। लेकिन अब उन्होंने पॉडकास्ट में विचारों को साझा किया है। इसे जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ ने होस्ट किया है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-10 05:32 GMT

Narendra Modi Podcast: मैं भी मनु्ष्य हूं.. देवता नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह खास बात पॉडकास्ट पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ (People By WTF) में कही। इसे जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ होस्ट कर रहे हैं। सवाल से पहले निखिल कामथ पीएम मोदी से कहते हैं कि सर, मैं आपके सामने बैठा हूं और नर्वस महसूस कर रहा हूं। बातचीत का यह बेहद कठिन पल है। कामथ की इस बात पर पीएम कहते हैं कि उनका भी यह पहला पॉडकास्ट है। उन्हें नहीं पता कि आपके दर्शक इसे किस तरह लेंगे। इसके साथ साथ पीएम मोदी से क्षमा मांगते हुए कामथ अपनी हिंदी ठीक नहीं होने की बात कहते हैं। उनकी इस बात पर पीएम मोदी कहते हैं हम दोनों का ऐसे ही चलेगा।

निखिल कामथ (Nikhil Kamath Zerodha Co Founder) ने पीएम से सवाल किया कि राजनीति और नए उद्यम लगाने वालों में क्या समानता है,इसके जवाब में पीएम मोदी बताते हैं कि राजनीति मिशन है ना कि महत्वाकांक्षा। उन्होंने अपने सीएम कार्यकाल के दौरान एक स्पीच का जिक्र करते हुए कहा कि गलतियां होती हैं, सबसे होती हैं, उनसे भी होती है, क्योंकि वो मनुष्य हैं भगवान नहीं।

कामथ अपने कुछ व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए पीएम से राजनीति में नकारात्मकता की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के मिडिस क्लास फैमिली में लोग राजनीति को गंदा खेल बताते है.यह भाव इतनी गहराई से हम लोगों में बैठा हुआ है कि उसे बदल पाना करीब करीब नामुमकिन है। आप की ऐसे लोगों को क्या सलाह जो इस तरह की सोच रखते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो कुछ आपने कहा उसमें आपका भरोसा होता तो यह इंटरव्यू मुमकिन ना होता।


Full View


Tags:    

Similar News