75 के हुए पीएम मोदी, सेवा पखवाड़ा और देशभर में बड़े आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर ट्रंप ने शुभकामनाएँ दीं। देशभर में सेवा पखवाड़ा शुरू, विकास व पर्यावरण अभियानों से उत्सव का माहौल।;
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर ट्रंप ने शुभकामनाएँ दीं। देशभर में सेवा पखवाड़ा शुरू, विकास व पर्यावरण अभियानों से उत्सव का माहौल है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक संक्षिप्त पोस्ट के माध्यम से उन्हें बधाई दी। अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। उल्लेखनीय है कि इस पोस्ट में राहुल ने सीधे पीएम मोदी को टैग नहीं किया। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने एक्स पर लिखा कि परम आदरणीय, आदरणीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं आपकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य, मन की शांति और हमारे प्रिय राष्ट्र का नेतृत्व करने की अनंत शक्ति की कामना करता हूँ। जय हिंद।
यूपी के वाराणसी में 111 करोड़ रुपए की परियोजनाएं लॉन्च होंगी। 75 किलो का केक काटा जाएगा। बाबा काशी विश्वनाथ के सहस्त्रार्चन और महारुद्राभिषेक का आयोजन संत समाज करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर वाराणसी में गंगा आरती की गई।
मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी स्वास्थ्य व पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे। सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च होगा, जो गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जानकारी देगा।10 लाख महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत धन हस्तांतरित होगा।1 करोड़वीं सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड वितरित होगी।PM MITRA पार्क का उद्घाटन किया जाएगा।आदिवासी क्षेत्रों में आदि कर्मयोगी अभियान शुरू होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ अनुभव ऐसे होते हैं जो इतिहास की दिशा तय कर देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़ा मेरा पहला अनुभव भी ऐसा ही था।झांसी में उनके भाषण में मैंने भविष्य के नेतृत्व की चमक देखी थी। अनुशासन, संगठन के प्रति समर्पण, गहन ज्ञान और हर चुनौती को स्वीकार करने का साहस, यही गुण हैं जिन्होंने उन्हें भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला नेता बनाया।
सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने बनासकांठा के अंबाजी मंदिर में प्रधानमंत्री के लिए एक सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। वे लगभग 3000 वरिष्ठ नागरिकों को 75 बसों के जरिए बनासकांठा ले जाएंगे। इसके बाद, वरिष्ठ नागरिकों को वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर ले जाया जाएगा जहां वे प्रधानमंत्री के लिए आयोजित हवन में भाग लेंगे।
दिल्ली में एमएसएमई के लिए नई क्रेडिट स्कीम की घोषणा होगी।फायर सर्विस 24 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल्स (QRVs) तैनात करेगी।सीएम रेखा गुप्ता ने ‘नमो प्रगति दिल्ली’ गीत लॉन्च किया, जिसे सरकारी स्कूलों के बच्चों ने 21 भाषाओं में गाया।500 पालना क्रेच शुरू होंगे, जहाँ महिला मजदूरों के बच्चों की देखभाल होगी।
महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने “नमो पार्क” योजना की घोषणा की। इसके तहत 394 नगर परिषदों को 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे। सर्वश्रेष्ठ परिषदों को 5, 3 और 1 करोड़ के पुरस्कार भी मिलेंगे। साथ ही राज्य में 1 लाख मोतियाबिंद सर्जरी, 10 लाख नेत्र परीक्षण और चश्मे बांटे जाएंगे।