सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, NDA उम्मीदवार को 452 वोट
VP Results 2025: यह चुनाव भारत की राजनीति में एक और महत्वपूर्ण मोड़ है, जो संसद के उच्च सदन के संचालन और भविष्य की रणनीतियों को भी प्रभावित करेगा.;
Vice President Of India: एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 15वें उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया. चुनाव परिणामों की घोषणा मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद की गई.
चुनाव परिणाम
निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने घोषणा करते हुए बताया कि सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट प्राप्त हुए. जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. इन चुनाव परिणामों को चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.
एनडीए का उम्मीदवार
एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और ओबीसी समुदाय (गोंडर-कोंगु वेल्लालर) से आने वाले सीपी राधाकृष्णन को 17 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. वे दक्षिण भारत से आते हैं और लंबे समय से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं.
विपक्ष का प्रत्याशी
विपक्षी INDIA गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा था. वे भी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं और न्यायिक सेवा में उनका लंबा अनुभव रहा है.
मतदान प्रक्रिया
मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ. राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्य इस चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल (Electoral College) का हिस्सा थे. 781 सांसदों की वोटिंग शक्ति थी. कांग्रेस के मुताबिक, 315 विपक्षी सांसदों ने वोट डाले.
प्रधानमंत्री ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में सर्वसम्मति से समर्थन की अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर भी कहा था कि राधाकृष्णन एक अनुभवी, शांत स्वभाव और राष्ट्रसेवा से प्रेरित नेता हैं.