ओम बिड़ला तीसरे ऐसे सांसद होंगे जो लगातार दूसरी बार बनेंगे लोकसभा स्पीकर

ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के पद पर दोबारा चुने जाते हैं, तो ये 25 साल बाद होगा, जब कोई लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष चुना गया हो. क्योंकि 1999 के बाद से ऐसा नहीं हुआ कि कोई भी सांसद लगातार दो बार लोकसभा का स्पीकर चुना गया हो.

Update: 2024-06-25 10:08 GMT

Loksabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर के लिए अब चुनाव होना तय हो चुका है, वजह है विपक्ष द्वारा लोकसभा स्पीकर के पद पर के सुरेश को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरना. हालाँकि ओम बिरला की जीत लगभग तय है, फिर भी चुनाव परिणाम आने तक किसी को जीता हुआ घोषित नहीं किया जा सकता. हाँ, इस विषय पर जरुर बात कर सकते हैं कि ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के पद पर दोबारा चुने जाते हैं, तो ये 25 साल बाद होगा, जब कोई लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष चुना गया हो. क्योंकि 1999 के बाद से ऐसा नहीं हुआ कि कोई भी सांसद लगातार दो बार लोकसभा का स्पीकर चुना गया हो.


अब तक सिर्फ 2 ही लोग ऐसे हैं जो लगातार 2 बार चुने गए हैं लोकसभा स्पीकर

ओम बिड़ला से पहले सिर्फ दो ही लोग ऐसे हुए हैं जो लगातार दो बार लोकसभा स्पीकर रह चुके हैं. एक हैं बलराम जाखड, जो 1980 से 1989 तक लगातार लोकसभा अध्यक्ष रहे. उनसे पहले गुरदयाल सिंह ( जीएस ) ढिल्लों 8 अगस्त 1969 से 1 दिसम्बर 1975 तक लगातार दो बार लोक सभा अध्यक्ष रहे थे.

बात करते हैं 1999 से लेकर अब तक के लोकसभा स्पीकर के पद पर कौन कौन रहा है

1- जीएमसी बालयोगी - अक्टूबर 1999 में जब देश में एनडीए की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी, तो तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता जीएमसी बालयोगी को लोकसभा का अध्यक्ष बनाया गया. बालयोगी मार्च 2002 तक अध्यक्ष रहे, क्योंकि 3 मार्च, 2002 को हुए एक हेलिकॉप्टर हादसे में उनका निधन हो गया.

2- मनोहर जोशी - जीएमसी बालयोगी के निधन के बाद अटल वाजपेयी की सरकार में शिवसेना नेता मनोहर जोशी को 10 मई 2002 को स्पीकर चुना गया. वो 2 जून 2004 तक लोकसभा सभा के स्पीकर रहे. हालाँकि 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में जोशी मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव हार गए.

3- सोमनाथ चटर्जी - सीपीआई से सांसद रह चुके सोमनाथ चटर्जी 14वें लोकसभा स्पीकर चुने गए थे. वो 4 जून 2004 से 30 मई 2009 तक इस पद पर रहे. लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद सोमनाथ चटर्जी ने सक्रीय राजनीति स सन्यास ले लिया.

4- मीरा कुमार - 15वीं लोकसभा 2009 में मीरा कुमार को लोकसभा का स्पीकर चुना गया. 2014 के लोकसभा चुनाव में मीरा कुमार को हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से वो भी लोकसभा से बाहर हो गयीं.

5 - सुमित्रा महाजन - 2014 में गठित हुई 16वीं लोकसभा में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी की मोदी सरकार पहली बार बनी. इस लोकसभा में सुमित्रा महाजन ऐसी सदस्य थीं, जो इंदौर सीट से लगातार 8 बार से सांसद चुनी गयी थीं. इस बार उन्हें स्पीकर बनाया गया. लेकिन वो 2019 में चुनाव नहीं लड़ीं.

6 - ओम बिड़ला - 2019 में गठित हुई 17वीं लोकसभा में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटी. इस बार राजस्थान के कोटा से दूसरी बार चुन कर आये सांसद ओम बिड़ला को स्पीकर चुना गया.


Tags:    

Similar News