सैटेलाइट तस्वीरें दे रही गवाही, पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने तबाह
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इनका नाता लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिद्दीन से था।;
भारत द्वारा हाल ही में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी शिविरों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई की भयावह तस्वीरें अब सामने आ गई हैं। मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा गुरुवार को जारी की गई ताज़ा सैटेलाइट तस्वीरों में इन हमलों के बाद हुए भीषण विनाश की स्पष्ट झलक दिखाई दे रही है।
इन तुलनात्मक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके शहर में स्थित कई महत्वपूर्ण संरचनाएं पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। खासतौर पर बहावलपुर स्थित जामिया मस्जिद और मुरीदके के नंगल सादन में फैले लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया गया।
लश्कर का 'आतंकी विश्वविद्यालय' हुआ खाक
मुरीदके के नंगल सादन इलाके में 82 एकड़ में फैला यह परिसर लश्कर-ए-तैयबा का सबसे अहम ट्रेनिंग हब था, जिसे उसका ‘आतंकी विश्वविद्यालय’ माना जाता था। तस्वीरों में इस पूरे क्षेत्र में व्यापक तबाही देखी जा सकती है।
(सौजन्य-Maxar Technologies)
जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य सेंटर भी बना निशाना
इसी प्रकार, बहावलपुर के बाहरी इलाके में स्थित ‘मरकज़ सुभान अल्लाह’, जो NH-5 (कराची-तोरखम हाईवे) पर स्थित था, भी भारत की कार्रवाई में तबाह हो गया। यह केंद्र जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य indoctrination और ट्रेनिंग स्थल था, जो लगभग 15 एकड़ में फैला था।
पाकिस्तान में 4 और PoK में 5 ठिकानों पर हमले
भारतीय वायुसेना ने चार आतंकी ठिकानों पर पाकिस्तान के अंदर और पांच ठिकानों पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के बेस तबाह कर दिए गए।
भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन “संवेदनशील, सटीक और गैर-उकसावे वाला” था। इस दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को जानबूझकर निशाना नहीं बनाया गया। सेना, नौसेना और वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई भारतीय सीमा के भीतर से की गई, जिससे यह संदेश गया कि भारत केवल आतंकवाद को निशाना बना रहा है, न कि किसी देश की संप्रभुता को।
प्रेस वार्ता के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र किया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। उन्होंने कहा, "यह हमला पाकिस्तान और उसके प्रशिक्षित आतंकवादियों की संलिप्तता को उजागर करता है। यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे गंभीर हमला है, क्योंकि इसमें सीधे नागरिकों को निशाना बनाया गया।"