मन की बात में बोले पीएम मोदी, सिंदूर है भारत की नई पहचान
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया। इसके साथ ही कहा कि भारत की बढ़ती ताकत के बारे में भी दुनिया को पता चला है।;
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ऑपरेशन सिंदूर को केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि "बदलते भारत का चेहरा" बताया। यह पहली बार था जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, क्रोध और संकल्प से भरा हुआ है।
'सिंदूर अब नई पहचान'
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संघर्ष में एक निर्णायक मोड़ बताया। उन्होंने इसे भारत की बढ़ती ताकत और स्पष्ट उद्देश्य का प्रतीक कहा। ऑपरेशन सिंदूर ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरा है। मोदी ने भारतीय सेनाओं द्वारा सीमापार आतंकी ढांचे पर सटीक हमला करने की "असाधारण क्षमता" की सराहना की और कहा कि यह महज एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के संकल्प और साहस का प्रतीक है।प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन के बाद देशभर में नागरिकों ने देशभक्ति के अनोखे भाव प्रकट किए। सोशल मीडिया पर देशभक्ति कविताएं, बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और शहरों में तिरंगा यात्राएं इसका प्रमाण हैं। कई शहरों में युवाओं ने सिविल डिफेंस के लिए स्वेच्छा से आगे आकर कविताएं लिखीं, गीत गाए और बच्चों ने प्रेरणादायक चित्र बनाए।”
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना पर आधारित है। उन्होंने बताया कि भारत में बनाए गए हथियार, उपकरण और तकनीक ने इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाया।“यह हमारे सैनिकों की परम वीरता थी, जिसे देश में बने शस्त्रों और तकनीक का समर्थन मिला।”उन्होंने बताया कि हाल ही में बीकानेर यात्रा के दौरान बच्चों ने उन्हें पेंटिंग्स भेंट कीं, और बिहार के कटिहार व कुशीनगर जैसे शहरों में कई परिवारों ने अपने नवजात बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा।
‘वोकल फॉर लोकल’ को मिली नई ऊर्जा
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को देशभर में नई प्रेरणा मिली है। उन्होंने इसे देश के इंजीनियरों, तकनीशियनों और हर उस नागरिक की जीत बताया जिसने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से योगदान दिया।“यह जीत हमारे इंजीनियरों, तकनीशियनों और हर नागरिक के पसीने से निकली है।”
माओवाद प्रभावित इलाकों में अब शिक्षा-विकास
पीएम मोदी ने बताया कि भारत सरकार की माओवादी क्षेत्रों में विकास की नीति सफल हो रही है। उन्होंने महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के काटेजहरी गांव का उदाहरण दिया, जहां पहली बार बस पहुंची और लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया।“यह सुनने में आम बात लग सकती है, लेकिन यह गांव वर्षों से पहली बस का इंतजार कर रहा था।”उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा में विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना और बेहतर बोर्ड परीक्षा परिणामों का भी जिक्र किया।
“दंतेवाड़ा जिला 10वीं कक्षा के परिणामों में 95% के साथ राज्य में अव्वल और 12वीं में छठे स्थान पर रहा। प्रधानमंत्री ने बताया कि गुजरात के गिर अभयारण्य में एशियाई शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। उन्होंने इसे स्थानीय जनता और वैज्ञानिक प्रयासों की सफलता बताया। यह आंकड़े 11 जिलों में 35,000 वर्ग किमी क्षेत्र में की गई गणना में सामने आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के माध्यम से स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के बदलते रुख, आत्मनिर्भर रक्षा व्यवस्था और राष्ट्रीय एकता की नई मिसाल है। इसके साथ ही माओवादी क्षेत्रों में विकास, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण भारत में शिक्षा जैसे विषयों पर भी उन्होंने देश को आश्वस्त