ना अडानी ना सोरोस अब संसद में धक्का कांड, जानें-क्या है मामला

Parliament Winter Session: पिछले दो दिन से संसद का माहौल भीम राव अंबेडकर के नाम पर गरम है। कांग्रेस- बीजेपी आमने सामने हैं। इस बीच धक्का कांड की गूंज सुनाई दी।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-12-19 08:04 GMT

Dr Bhim Rao Ambedkar Uproar News:  भारत के सभी राजनीतिक दल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपने दिल के करीब बताते हैं हालांकि दूसरों का प्रेम आधा अधूरा नजर आता है। इस समय संसद में संग्राम ना तो गौतम अडानी और ना ही जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर है बल्कि हंगामे के केंद्र गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) का एक बयान है। राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान जवाब में कहा था कि अब अंबेडकर अंबेडकर कहना फैशन बन गया है। कांग्रेस ने इसे अपमान बताया, अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की।

कांग्रेस (Congress) ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बाबा साहेब से मोहब्बत है तो अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटा दे। इस तरह की तकरीर पर पीएम मोदी (Narendra Modi) ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस को याद दिलाया कि सही मायने में अंबेडकर (Bhim Rao Ambedkar News) को सम्मान किसने दिया। अब कांग्रेस हमलावर तो बीजेपी पीछे नहीं रही। बीजेपी ने फैसला किया कि संसद परिसर में वो विरोध प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस को बेनकाब करेंगे और उस दौरान धक्का कांड हो गया।

धक्का कांड के केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बीजेपी के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chand Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajpoot) है। इन दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल गांधी का कहना है उन्होंने धक्का नहीं दिया था। हकीकत तो यह है कि वो जब संसद में दाखिल हो रहे थे तो बीजेपी सांसदों की तरफ से अवरोध पैदा किया गया। लेकिन बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का कहना है कि वो सीढ़ी पर खड़े थे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हमारे एक साथी को धक्का दिया और वो उनके ऊपर गिर पड़े। 

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत अस्पताल में भर्ती


बीजेपी सांसद और प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने कहा कि  राहुल गांधी का अहंकार और गुंडागर्दी चरम पर है। ओड़िशा के बालासोर से सांसद आदरणीय पीसी सारंगीजी के साथ राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की कर उन्हें चोटिल कर दिया।एक वरिष्ठ सांसद के साथ राहुल गांधी का यह व्यवहार अत्यंत निंदनीय है।


Tags:    

Similar News