डिपोर्ट किए भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिकी विमान, जानें किस राज्य के कितने लोग?

अवैध प्रवासी भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिका का मिलिट्री विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है. इस विमान में 1104 अवैध अप्रवासी सवार थे.;

Update: 2025-02-05 10:59 GMT

America deported Indian passengers: अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत के छह राज्यों के लोग बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. अमेरिका के सैन्य विमान C-17 में 104 भारतीय यात्री सैन एंटोनियो से फ्लाइट संख्या आरसीएम 175 में यहां पहुंचे. पहले विमान के सुबह आठ बजे पहुंचने की सूचना थी. लेकिन विमान दोपहर दो बजे पहुंचा और साढ़े चार बजे वापस रवाना होगा.

अवैध प्रवासी भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिका (America) का मिलिट्री विमान आ गया है. ये विमान पंजाब के अमृतसर में गुरु रविदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है. इस विमान में 13 बच्चों समेत 104 अवैध अप्रवासी सवार थे. इनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं.

बता दें कि 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को संयुक्त राज्य अमेरिका (America) से निष्कासित कर दिया गया है. इनमें से 30 पंजाब, 33 हरियाणा, 33 गुजरात, 3 महाराष्ट्र, 3 उत्तर प्रदेश और 2 चंडीगढ़ से हैं. यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई के तहत भारत में पहली ऐसी निर्वासन प्रक्रिया थी.

अब आगे क्या?

प्रशासन ने निर्वासित नागरिकों से शुरुआती पूछताछ करने के बाद उन्हें उनके घर वापस भेजने की व्यवस्था की. किसी भी प्रवासी के परिवार का कोई सदस्य उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंचा. दस्तावेजों और पहचान की जांच के बाद उन लोगों का मेडिकल टेस्ट कराया गया. संबंधित राज्य सरकारों ने उपने प्रवासी नागरिकों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है, जिनमें स्थानीय पुलिस कर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. इन बसों के माध्यम से सभी प्रवासियों को उनके गृह राज्यों और शहरों तक पहुंचाया जाएगा.

Tags:    

Similar News