अवैध घुसपैठ पर कड़ा रुख और ‘डेमोग्राफी मिशन’ की घोषणा
मोदी ने कहा कि सोची-समझी साज़िश के तहत देश की जनसंख्या संरचना बदली जा रही है। अवैध घुसपैठिए युवाओं की रोज़ी-रोटी छीन रहे हैं, महिलाओं को निशाना बना रहे हैं और आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं। उन्होंने साफ चेतावनी दी—"यह बर्दाश्त नहीं होगा।"
उन्होंने कहा कि विशेषकर बांग्लादेश से आने वाले अवैध प्रवासी देश की सुरक्षा और सामाजिक ढांचे के लिए खतरा हैं। सरकार इन पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है और संदिग्ध कामगारों की पहचान की जांच तेज की जा रही है।
सीमा क्षेत्रों में खतरा और हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमा इलाकों में हो रहा जनसंख्या परिवर्तन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। कोई भी देश घुसपैठियों के आगे सरेंडर नहीं करता, और भारत भी नहीं करेगा। उन्होंने घोषणा की कि एक हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू किया जाएगा, जो अवैध घुसपैठ और जनसंख्या बदलाव के खतरों से निपटेगा।
ऑपरेशन सिंदूर: दुश्मन के घर में घुसकर जवाब
पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों के कत्लेआम ने देश को हिला दिया था। हमले के बाद 22 अप्रैल को सेना को खुली छूट दी गई और हमारे वीर जवानों ने दुश्मन की धरती पर सैकड़ों किलोमीटर अंदर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान में हुई तबाही के नए सबूत लगातार सामने आ रहे हैं। मोदी ने वीर सैनिकों को सलाम किया और कहा कि भारत आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग है।
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस और न्यूक्लियर ब्लैकमेल पर चेतावनी
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों में कोई फर्क नहीं किया जाएगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकियों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। दुश्मन अगर फिर कोशिश करेगा, तो जवाब भारत अपनी शर्तों और तय समय पर देगा।
सिंधु जल समझौते पर दो टूक: ‘खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा’
मोदी ने कहा कि सिंधु जल समझौता भारत के किसानों के साथ अन्याय है, क्योंकि हमारी नदियों का पानी दुश्मनों के खेतों को सींच रहा है जबकि हमारे किसान प्यासे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा—"हिंदुस्तान का पानी सिर्फ हिंदुस्तान के किसानों का हक है, अब यह अन्याय स्वीकार नहीं होगा।"
आत्मनिर्भर भारत: सुरक्षा और विकास की रीढ़
पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के दौर में भारत दूसरों पर निर्भर हो गया था, लेकिन अब देश रक्षा से लेकर सेमीकंडक्टर निर्माण तक हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भी इसी आत्मनिर्भरता का परिणाम है क्योंकि इसमें मेड इन इंडिया हथियारों का इस्तेमाल हुआ।
सेमीकंडक्टर मिशन और मेड इन इंडिया चिप्स
प्रधानमंत्री ने बताया कि दशकों तक सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट फाइलों में दबा रहा, लेकिन अब छह यूनिट पर काम चल रहा है और चार नए को मंजूरी दी गई है। इस साल मेड इन इंडिया चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगी।
GST सुधार: दिवाली पर डबल गिफ्ट
पीएम ने कहा कि दिवाली तक नई पीढ़ी के GST सुधार लागू होंगे, जिससे टैक्स का बोझ कम होगा। इसे उन्होंने देशवासियों के लिए “बहुत बड़ा तोहफा” बताया।