पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन, पाकिस्तान के झूठ की खुल गई पोल
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर जो अपने तस्वीरें जारी कि उसमें वायुसेना के फाइटर विमान के साथ उनके पीछे एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी नजर आया जिसे पाकिस्तान ने नष्ट करने का दावा किया था.;
PM Modi at Adampur Airforce Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौंकाने के लिए जाने जाते हैं और मंगलवार 13 मई को भी पीएम मोदी ने वही किया. प्रधानमंत्री मोदी अचानक उसी पंजाब के जालंधर में मौजूद आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन जा पहुंचे जिसे पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके मिसाइलों और ड्रोन्स ने इस एयरफोर्स स्टेशन को नुकसान पहुंचाया है. लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के बाद पाकिस्तान के दावे की कलई खुल गई है. आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात एयरफोर्स के जवान और भारतीय सेना के सैनिक अपने बीच प्रधानमंत्री मोदी को देख बेहद खुश नजर आए.
जवानों का आभारी रहेगा भारत
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन के अपने दौरे का खुलासा किया. भारतीय वायुसेना के विमान में प्रधानमंत्री आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन जवानों के बीच पहुंचे. उन्होंने जवानों को शाबाशी दी उकी पीठ थपथपाई. प्रधानमंत्री महिला जवानों से भी मुखातिब हुए. उन्होंने जवानों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. प्रधानमंत्री मोदी के साथ एयरफोर्स और सेना के जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मांतरम के नारे भी लगाए. आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन की यात्रा पर पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, आज सुबह मैं एयरफोर्स स्टेशन आदमपुर गया और वहाँ मैंने वीर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. यह एक बहुत ही विशेष अनुभव था उन लोगों के साथ समय बिताना जो साहस, दृढ़ संकल्प और निर्भयता की मिसाल हैं पीएम मोदी ने कहा, भारत राष्ट्र के लिए किए गए हर कार्य के लिए अपने सशस्त्र बलों का सदैव आभारी रहेगा.
खुल गई पाकिस्तान की पोल
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर जो अपने तस्वीरें जारी कि उसमें वायुसेना के फाइटर विमान के साथ उनके पीछे एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी नजर आया जिसे पाकिस्तान ने नष्ट करने का दावा किया था. प्रधानमंत्री विमान में लैंड हुए जिससे ये साफ हो गया कि रनवे पूरी तरह ठीक है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने आदमपुर के फर्जी सैटेलाइट इमेज जारी कर ये दावा किया था कि उसके मिसाइल और ड्रोन ने इस एयरफोर्स स्टेशन को नुकसान पहुंचाया है. लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे ने पाकिस्तान के दावों की हवा निकाल दी है. प्रधानमंत्री का दौरा भी पाकिस्तान के लिए भी बड़ा संदेश है.
तिनके की तरह बिखर गया पाकिस्तान का सुरक्षा कवच
प्रधानमंत्री ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया है. उन्होंने कहा, भारत के ड्रोन्स भारत की मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया. पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया जिस पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. प्रधानमंत्री ने कहा, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे, कि वो क्या रवैया अपनाता है.