देशगान की उम्मीद, मत नहीं मन मिलाएं– पीएम मोदी

मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष से संसद में सहयोग की अपील की। हालांकि लोकसभा में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-07-21 06:15 GMT
संसद के मानसून सत्र का आगाज हो चुका है।

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए परोक्ष रूप से संसद को शांतिपूर्ण और रचनात्मक रूप से चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भले ही राजनीतिक दलों के मत भिन्न हों, लेकिन देशहित में उनका मन मिलना चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सत्र में देश की विकास यात्रा को गति देने वाले अनेक महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तावित हैं और उम्मीद है कि सदन में सार्थक और उच्चस्तरीय बहस के साथ उन्हें पारित किया जाएगा। उन्होंने सभी सांसदों को उत्तम डिबेट के लिए शुभकामनाएं दीं।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, विपक्ष को नसीहत

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने मात्र 22 मिनट में 100% लक्ष्य हासिल किया और आतंक के आकाओं के घरों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की 'मेड इन इंडिया' सैन्य क्षमता ने दुनिया का ध्यान खींचा है और आज जब वे वैश्विक नेताओं से मिलते हैं, तो भारतीय हथियारों के प्रति उत्सुकता बढ़ती दिखती है। इसके साथ ही कहा दल हित में मत मिले या ना मिले। लेकिन देशहित में मन जरूर मिलना चाहिए। 

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष का हमला

मानसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार से ऑपरेशन सिंदूर, और अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर जवाब मांगा था। विपक्ष की ओर से पीएम मोदी से संसद में स्पष्ट बयान की मांग की गई थी। इन घटनाओं का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने संसद को सुचारू रूप से चलाने की अपील की और उम्मीद जताई कि इस बार विपक्ष "एक स्वर में देशगान" करेगा।

Tags:    

Similar News