अब ऑपरेशन सिंदूर हमारी नीति, पाकिस्तान से सिर्फ टेरर, PoK पर बात -मोदी
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद देश के नाम अपने पहले संबोधन में PM मोदी पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक सबको दो-टूक कह दिया। पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकता।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) को देश के नाम संबोधन में कहा कि हमारी एयरफोर्स, हमारी नेवी, हमारी बीएसएफ, भारत के सुरक्षाबल लगातार अलर्ट पर हैं। अब ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना तय कर दिया है।
न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे
पीएम मोदी ने कहा, "भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़े निकलती हैं।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आतंकी की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।
उन्होंने पाकिस्तान को भी बहुत साफ-साफ कह दिया, "कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेल के नाम पर पनप रहे ठिकानों पर भारत प्रहार करेगा।"
खून और पानी साथ नहीं बह सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्कों और अमेरिका को भी बहुत स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, "टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी।
खंडहर बना दिए आतंक के अड्डे
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया। इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई। जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया।"
पाकिस्तानी सेना ने हमसे संपर्क किया
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और पूरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ के संपर्क किया तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे।
पाकिस्तान के एयरबेस को नुकसान
पीएम मोदी ने कहा, "भारत के ड्रोन्स ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी सेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका उसका अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा।"
ग्लोबल टेररिज्म यूनिवर्सिटी ध्वस्त
पीएम मोदी ने कहा, "जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला भारत के ड्रोन्स ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया।"
उन्होंने कहा, "बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेरिरिज्म की यूनिवर्सिटी रही। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं, चाहे 9-11 हो या लंदन में बम हमला हो या भारत में दशकों से जो बड़े बड़े आतंकी हमले हुए हों उन सबके तार कहीं न कहीं इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।"
शांति का मार्ग शक्ति से निकलता है
पीएम मोदी ने कहा, "शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े। हर भारतीय शांति के साथ जी सके। इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है।