न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत बर्दाश्त नहीं करेगा, आदमपुर में बोले पीएम मोदी
पाकिस्तान से सीजफायर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। खास बात यह है कि पाकिस्तान ने इस बेस को उड़ाने का दावा किया था।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि गलत नजर अगर किसी की पड़ी तो उसे घुसकर मारेंगे। OperationSindoor कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। अब यह न्यू नॉर्मल है। भारत माता की जय से दुश्मन के कलेजे कांपते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जय ही हर सैनिक की शपथ है। हर एक भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा किया है। आपके जयघोष की ताकत को दुनिया ने देखा है। सेना ने भारतीयों के सीने को चौड़ा किया है। आपके दर्शन करने के लिए यहां आया हूं। आज के कई दशक बाद जब भारत के पराक्रम की चर्चा होगी तो उसमें आप लोगों की भूमिका अहम होगी।
वीरों की इस धरती से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को सलाम करता हूं। आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज दूर दूर तक सुनाई पड़ रही है। हर भारतीय, देशवासी आपलोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ा था। आपने इतिहास रच दिया। ऑपरेशन सिंदूर कोई सामन्य अभियान है। यह नीति और नीयत और पराक्रम की त्रिवेणी है। भारत, भगवान बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की धरती है। आपने सीधी लड़ाई में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। अब जो भारत पर नजर उठाकर देखेगा उसका सिर्फ एक ही अंजाम होगा तबाही। निर्दोष का खून बहाने का अंजाम महाविनाश होगा। हमने दुश्मन को उसके घर में कुचल दिया है।
पाकिस्तान से सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की।आदमपुर उन एयरफोर्स स्टेशनों में से एक था, जिस पर पाकिस्तान ने भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद 9 और 10 मई की रात को हमला करने की कोशिश की थी। इससे पहले देश के नाम संबोधन में कल कहा था कि पाकिस्तान से बात अब आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी। इसके साथ यह भी कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकता। हम शांति चाहते हैं। लेकिन उसके लिए शक्ति की भी जरूरत होती है। कोई भी न्यूक्लियर वार का हवाला देकर ब्लैकमेल नहीं कर सकता।