पेपर लीक मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी, मोदी को बताया कमजोर प्रधानमंत्री

रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने अपने 'एक्स' हैंडल से पोस्ट कर मोदी सरकार पर काफी तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी को तमाशा देखने वाला कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया है.;

Update: 2024-06-23 09:47 GMT

NEET Paper Leak NTA: परीक्षा लीक के मामले में चारों ओर से घिरी मोदी 3.0 सरकार ने बेशक शनिवार को NTA के महा निदेशक को बदल कर ये जताने की कोशिश की कि केंद्र सरकार इस विषय पर बहुत गंभीर है और युवाओं के भविष्य को लेकर जीरो टॉलरेंस पालिसी को अपना रही है. लेकिन विरोध के स्वर इस कदर तेज हो चुके हैं कि केंद्र सरकार की सारी कवायद लेट प्रतीत हो रही है. रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने अपने 'एक्स' हैंडल से पोस्ट कर मोदी सरकार पर काफी तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी को तमाशा देखने वाला कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया है.

प्रियंका गाँधी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा कि '' NEET-UG :- पेपर लीक, NEET-PG :- रद्द, UGC-NET :- रद्द, CSIR-NET :- रद्द. आज ये देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है. बीजेपी राज में समूची शिक्षा का ढाँचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है. लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, कैंपसों से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है. हालत ये हो गई है कि बीजेपी सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती.

आज युवाओं के भविष्य के सामने बीजेपी सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है. देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा बीजेपी के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं.



अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी को बताया कमजोर

प्रियंका गाँधी ने अपनी 'एक्स' पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया है. कहीं न कहीं उन्होंने अपने इस तंज से मोदी 3.0 सरकार को गठबंधन की सरकार होने का एहसास भी दिलाया है, जिसमें बीजेपी को अन्य दलों की मदद से सरकार बनानी पड़ी है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस ट्वीट से नरेन्द्र मोदी के मजबूत प्रधानमंत्री की छवि पर भी हमला बोला है.


ज्ञात रहे कि इससे पहले राहुल गाँधी ने भी पेपर लीक को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर काफी तीखा प्रहार किआ था. इसके अलावा मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर विपक्ष शुरुआत से जनता के बीच यही सन्देश पहुँचाने की कवायद में जुटा पड़ा है कि मोदी बैसाखी के सहारे प्रधानमंत्री बने हैं. वो अब मजबूत नहीं कमजोर प्रधानमंत्री हैं. 

Tags:    

Similar News